दिल्ली में तेज बारिश और तापमान ने बनाया नया रिकॉर्ड, 35 साल बाद ऐसा रहा मौसम

Mohit
Published on:
MP Weather Update

बुधवार को दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश ने एक नया रिकॉर्ड बना लिया है. फ़िलहाल दिल्ली में बारिश थम गई है. लेकिन कुछ इलाकों में अब भी बारिश का सिलसिला जारी है. दिल्ली में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में मई के महीने में एक दिन में 35 साल बाद इतनी बारिश हुई है.

बता दें कि ताउते तूफान और पश्चिमी विछोभ की वजह से 24 घंटे में दिल्ली के सफदरजंग में 118.9 मिलीमीटर और पालम में 57.6 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है. इससे पहले 24 मई 1976 को चौबीस घंटे में 60 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई थी. सिर्फ इतना ही नहीं, मई के तापमान ने करीब 70 साल का रिकार्ड तोड़ दिया है. कल यानि बुधवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह सामान्य से 16 डिग्री कम है. 1951 के बाद मई में पहली बार इतना कम अधिकतम तापमान दर्ज हुआ. तापमान को लेकर मौसम विभाग का कहना है कि अभी दिल्ली में भारी बारिश की संभावना नहीं है.