जेकेसीए धन शोधन मामला : अब्दुल्ला बोले- मैं भगवा पार्टी के आगे नहीं झुकूंगा, वे मुझे जानते नहीं है

Akanksha
Published on:
Latest Hindi News, Indore

जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (जेकेसीए) धन शोधन मामले में बयान दिया है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर बरसते हुए कहा है कि, भगवा पार्टी सोचती है कि वह उसके आगे झुक जाएंगे, लेकिन वह नहीं झुकेंगे. अब्दुल्ला ने कहा कि, मैं सिर्फ अपने अल्लाह के आगे अपना सिर झुकाउंगा, किसी और के आगे नहीं. अल्लाह मेरा सृजनकर्ता है.

बुधवार को पूर्व सीएम ने कहा कि, वे लोग मुझे डराने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वे फारूक अब्दुल्ला को जानते नहीं हैं. बता दें कि इन दिनों अब्दुल्ला जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (जेकेसीए) धन शोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय के शिकंजे में फंसे हुए हैं. बीते दिनों उन पर प्रवर्तन निदेशालय ने कार्यवाही की थी और इस मामले में अब्दुल्ला की 1.86 करोड़ रुपए मूल्य की संपत्ति जब्त कर ली गई थी.

बुधवार को फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि, मैं नेकां के संस्थापक शेख मोहम्मद अब्दुल्ला का बेटा हूं. अल्लाह हमारी परीक्षा ले रहा है और उसने हमारे सामने चुनौतियां पेश की है. हम सभी चुनैतियों का मुकाबला करेंगे. साथ ही उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से भी चुनौतियों से नहीं डरने और उनका सामना करने के लिए कहा है.

नेकां के नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि, मैं इसलिए चुनौतियों से नहीं डरता हूं क्योंकि मायने हिरासत में रहने के दौरान जैसी नमाज पढ़ी है वैसी कभी भी नहीं पढ़ी है. अब्दुल्ला ने मंगलवार को जारी हुए प्रदेश के डीडीसी चुनाव के नतीजों को लेकर भी अपनी बात रखी. फारूक ने कहा कि, गुपकार गठबंधन ने जो कदम उठाए है उसे इस चुनाव में सही करार दिया है. बता दें कि गुपकर गठबंधन के अंतर्गत नेकां, पीडीपी और अन्य राजनीतिक दल शामिल है.