नई दिल्ली। लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी कृषि बिल के पास होने के बाद देशभर में किसानों का विरोध बढ़ गया। बिल के खिलाफ सिान अपनी नाराजगी जाहिर करने के लिए अब सड़कों तक पर उतर आए हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लेकर हरियाणा और पंजाब में किसान सड़क पर हैं और बिल को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। जबकि हरियाणा के पानीपत में दिल्ली कूच कर रहे किसानों पर हरियाणा पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे हैं। यहीं नहीं किसानों को रोकने के लिए पानी की बौछार भी की गई है।
इसके साथ ही कई किसानों को पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया है। गौरतलब है कि विपक्ष के हंगामे के बीच रविवार को किसान बिल राज्यसभा में भी पास हो गया। इस बिल को लेकर विपक्ष ने लोकसभा में ही नहीं बल्कि राज्यसभा में भी काफी हंगामा किया।
इस बिल के खिलाफ विपक्ष से कई लोग धरने पर भी बैठ चुके हैं। वहीं किसानों का कहना है कि यह अध्यादेश किसानों का डेथ वारंट है और इसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। जो पहले से उन्हें मिल रहा है, वह उसको लेकर खुश हैं। सरकार और ज्यादा देने का प्रयास ना करें।
इसके अलावा किसानों ने आरोप लगाया है कि सरकार किसानों की जमीन पर अंबानी जैसे बड़े व्यपारियों को बेचना चाहती है। सरकार लोगों के साथ धोखा कर रही है, क्योंकि तीनों अध्यादेश पूंजीपतियों के लिए है और पूंजीपति किसान की फसल का मनचाहा एमएससी लगाएंगे, जिससे किसान की हालत और भी ज्यादा खराब होगी।