आज भी नहीं थमा घमासान, 5 दिसंबर को फिर आमने-सामने सरकार और किसान

Share on:

नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में आज किसानों और सरकार के बीच दूसरी बैठक भी बेनतीजा रही. इससे पहले दोनों पक्षों के बीच 1 दिसंबर को करीब चार घंटे तक बैठक चली थी, लेकिन वह बैठक भी बेनतीजा रही थी, ऐसे में आज कृषि मंत्री ने फिर बैठक बुलाई थी. हालांकि आज भी किसानों की समस्या को लेकर बैठक में कोई हल नहीं निकल सका. बता दें कि किसानों और सरकार के बीच आज की बैठक लगभग साढ़े सात घंटे चली है. दोपहर 12 बजे से यह बैठक शुरु हुई थी. मोदी सरकार और किसानों के बीच अब अगली बैठक 5 दिसंबर को होगी.

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय रेल मंत्री पियूष गोयल और कृषि सचिव ने 40 किसान प्रतिनिधियों से बातचीत की. इस दौरान कृषि मंत्री ने इस बात से साफ़ इंकार कर दिया है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी कि MSP में सरकार किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं करेगी.

बैठक के बाद कृषि मंत्री का बयान…

किसानों के साथ बैठक समाप्त होने के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर ने कहा कि किसानों की चिंता जायज है. बैठक में हमने और किसानों ने भी अपना पक्ष रखा है. हमारी सरकार किसानों के प्रति प्रतिबद्ध है. तोमर ने कहा है कि किसानों ने 2 से 3 बिंदुओं पर चर्चा की है. पूरी बैठक सौहाद्र पूर्ण माहौल में हुई है.

किसानों ने ठुकराया सरकार का खाना…

12 बजे से दिल्ली के विज्ञान भवन में किसानों और सरकार के बीच बैठक चल रही थी. वहीं जब दोपहर के लंच का समय आया तो इस दौरान किसानों ने सरकार द्वारा प्रबंध किए गए खाने को स्वीकार नहीं किया. 40 किसान प्रतिनिधियों में से एक किसान ने कहा कि, ”हम सरकार द्वारा दिए जाने वाले भोजन या चाय को नहीं ले रहे हैं बल्कि हम खुद अपना भोजन लाए हैं और बांटकर खा रहे हैं.”