किसान आंदोलन पर राहुल-प्रियंका हमलावर, कहा- काले कानून रद्द करने ही होंगे, कुछ और स्वीकार नहीं

Share on:

नई दिल्ली : किसान आंदोलन के मुद्दे को लेकर विपक्ष मोदी सरकार पर लगातार हमलावर है. इसमें कांग्रेस आलाकमान भी सरकार को लगातार घेरने में लगा हुआ है. अब एक बार फिर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला किया है. वहीं उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियनका गांधी भी सरकार को घेरती हुई नज़र आई है. बता दें कि दोनों ही नेताओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से आंदोलन को लेकर अपनी बात राखी है.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ”काले कृषि कानूनों को पूर्ण रूप से रद्द करने से कम कुछ भी स्वीकार करना भारत और उसके किसानों के साथ विश्वासघात होगा.” बता दें कि केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के ख़िलाफ़ चल रहे आंदोलन को लेकर लगातार राहुल गांधी सरकार पर निशाना साध रहे हैं. वे अब तक किसानों के समर्थन में एक के बाद एक कई प्रकार के ट्वीट कर चुके हैं.

प्रियंका ने भी बोला हमला…

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने भी इसे लेकर सरकार पर हमला बोला है. प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ”भाजपा सरकार के मंत्री व नेता किसानों को देशद्रोही बोल चुके हैं, इस आंदोलन के पीछे अंतरराष्ट्रीय साजिश बता चुके हैं. ये भी कह चुके हैं कि आंदोलन करने वाले करने वाले किसान नहीं लगते. लेकिन आज बातचीत में सरकार को किसानों को सुनना होगा.’’

आपको जानकारी के लिए बता दें कि किसान प्रतिनिधियों और सरकार के बीच बीते करीब चार घंटे से किसान आंदोलन को लेकर दिल्ली में बातचीत चल रही है. उम्मीद है कि आज की बैठक में किसानों की समस्याओं का कोई हल निकल जाएगा. इससे पहले जब 1 दिसंबर को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में किसानों और सरकार के बीच बातचीत हुई थी तो वह बैठक बेनतीजा रही थी. यह बैठक भी लगभग 4 घंटे तक चली थी.