केंद्रीय मंत्रियों ने खाया किसानों का खाना, कतार में लग प्लेटें पकड़े आए नज़र, देखें तस्वीरें

Share on:

नई दिल्ली : किसानों के मुद्दे पर एक बार फिर दिल्ली के विज्ञान भवन में किसानों और सरकार के बीच बातचीत जारी है. दोनों पक्षों के बीच एक माह से अधिक समय से कृषि कानूनों पर खींचतान जारी है और आज की बैठक को भी तीन घंटे से अधिक समय हो गया. हालांकि आज बैठक के दौरान जब लंच हुआ तो एक शानदार नजारा देखने को मिला. दरअसल, बात यह है कि लंच ब्रेक में किसानों के लिए आया लंगर मोदी सरकार के मंत्रियों ने भी खाया. इसकी तस्वीरें अब वायरल हो रही है.

रेल मंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर कतार में लगकर प्लेट पकड़कर खाना लेते और खाते हुए नज़र आए. इस दौरान एक किसान रेल मंत्री एपियुष गोयल के साथ सेल्फी लेता हुआ भी नज़र आया. एक तस्वीर में दोनों केंद्रीय मंत्री किसानों से बातचीत करते हुए भी देखे गए.

आपको बता दें कि, 26 नवंबर से किसान इस मांग के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं कि, केंद्र सरकार कृषि कानून वापस ले. आंदोलन की शुरुआत के बाद से अब तक दोनों पक्षों के बीच 6 दौर की वार्ता हो चुकी है. सभी बैठकें बेनतीजा रही है. वहीं आज इस मसले पर सातवें दौर की बातचीत जारी है. अब यह देखना बड़ा दिलचस्प होगा कि, आखिर क्या इस बैठक में कोई हल निकल पाएगा या नहीं.