Farmers Protest: राकेश टिकैत को मिलने लगा समर्थन, अब दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिया साथ

Share on:

26 जनवरी को हुई हिंसा के बाद से कमजोर पड़ रहा किसान आंदोलन एक बार फिर से जोर पकड़ने लगा है। किसान नेता राकेश टिकैत का भावुक बयान के बाद से किसान आंदोलन एक बार फिर से मजबूत होते दिख रहा है। आपको बता दे 26 जनवरी को किसानों ट्रैक्टर रैली में हुई हिंसा के बाद कई किसान संगठन अपने अपने घर की ओर रवाना हो गए थे। लेकिन राकेश टिकैत डाटे रहे अपनी मांगो लेकर, अब एक बार फिर से किसान उनका साथ देने दिल्ली आ रहे है।

केजरीवाल ने किया ट्वीट
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने राकेश टिकैत को खुलकर अपना समर्थन दिया है। उन्होंने कहा है कि आपकी आपकी मांगे वाजिब हैं। अरविन्द केजरीवाल ने ट्वीट के माध्यम से कहा है कि ”राकेश जी, हम पूरी तरह से किसानों के साथ हैं. आपकी माँगे वाजिब हैं। किसानों के आंदोलन को बदनाम करना, किसानों को देशद्रोही कहना और इतने दिनों से शांति से आंदोलन कर रहे किसान नेताओं पर झूठे केस करना सरासर ग़लत है।”

https://twitter.com/ArvindKejriwal/status/1355039818409893891?s=20

 

मिलने पहुंचे सिसोदिया
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया गाजीपुर बॉर्डर पर राकेश टिकैत से मिलने पहुंचे, इस दौरान उन्होंने कहा कि ”मुझे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी ने भेजा है। उनका निर्देश था कि मैं जाकर पानी वगैरह की व्यवस्था देखूं, इसलिए मैं यहां आया था. पेट इंटरनेट से या इन कानूनों से नहीं भरेगा, वह रोटी से भरेगा. किसान की पगड़ी उछलने की कोशिश की जा रही है, हम साथ है। जिनको पानी की ज़रूरत है तो पूरी व्यवस्था है यहाँ। ”

https://twitter.com/ANI/status/1355030636327653381?s=20