किसान आंदोलन लाइव: केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी बोले-4 जनवरी की बैठक में निकलेगा हल

Ayushi
Published on:

देश में केंद्र सरकार दवा लागू किये गए किसान कानून के विरोध में पिछले 38 दिनों से लगातार आंदोलन चल रहा है। केंद्र सरकार और किसानों के बीच अभी तक करीब 7 दौर की बैठक संपन्न हो चुकी है लेकिन अभी तक किसी प्रकार का हल नहीं निकला है। किसान अभी भी कानून वापस लेने की मांग पर अड़े हुए हैं,वहीं दूसरी तरफ सरकार भी कानूनों को वापस लेने के लिए तैयार नहीं है। जाने आज के दिन के किसान आंदोलन को लेकर सम्पूर्ण खबर।

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी- 4 जनवरी को निकलेगा हल
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने किसान आंदोलन को लेकर कहा कि जिस सकारात्मक सोच के साथ पिछली बैठक संपन्न हुई है, तो मुझे ऐसे आशा है कि 4 जनवरी को होने वाली बैठक में हल निकलेगा और ये आंदोलन भी खत्म हो जाएगा।

घटनास्थल पर ही अंतिम संस्कार की मांग
किसान यूनियन ने मांग की है कि धरनास्थल पर ही मृतक किसान का अंतिम संस्कार हो। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

किसान ने किया शौचालय आत्महत्या
यूपी के गाजियाबाद गेट में एक किसान ने आत्महत्या कर ली हैं। बताया जा रहा है कि किसान के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। किसान का नाम कश्मीर सिंह बताया जा रहा है एवं किसान उत्तराखंड का रहने वाला है।