केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात के बाद हरियाणा के उपमुख्यमंत्री का दावा, 48 घंटे में हल हो सकती है किसानों की समस्या

Akanksha
Published on:

चंडीगढ़ : देश में किसान आंदोलन सरकार और किसानों के बीच छह दौर की वार्ता बेनतीजा होने के बाद रफ़्तार पकड़ने लगा है. किसानों ने आज से दिल्ली-जयपुर हाईवे पर भी चक्काजाम कर दिया है. वहीं उन्होंने रविवार से रजस्थान बॉर्डर से ट्रैक्टर मार्च निकालने का एलान किया है. इसी बीच हरियाणा के उपमुख्यमंत्री और जननायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला ने एक बड़ा बयान दिया है.

केंद्रीय मंत्रियों से मुलाक़ात के बाद दुष्यंत चौटाला ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि 48 घंटों के भीतर किसानों की समस्याएं हल हो सकती है. चौटाला के मुताबिक़, जल्द ही किसानों और सरकार के बीच सातवें दौर की वार्ता हो सकती है. उन्होंने कहा कि इस सातवें दौर की वार्ता में किसानों की समस्या का कोई न कोई हल अवश्य निकल जाएगा.

बता दें कि शनिवार को चौटाला ने एक के बाद एक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रेल मंत्री पीयूष गोयल और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की. मोदी सरकार के मंत्रियों से मुलाक़ात के बाद दुष्यंत ने यह बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि 48 घंटे में समाधान निकलने की संभावना है. रास्ता बातचीत से निकलता है और पूरी दुनिया उम्मीद पर कायम है. सरकार और किसानों के बीच 6 दौर की वार्ता हो चुकी है, जल्द ही सातवें दौर की वार्ता होगी. जिसमें कोई न कोई हल निकल जाएगा.

बता दें कि केंद्र सरकार और किसानों के बीच किसान आंदोलन के मुद्दे को लेकर अब तक छह दौर की वार्ता हो चुकी है. सभी छह दौर की वार्ताएं बेनतीजा रही है. किसान इस मांग पर अड़े हुए हैं छुई सरकार को कृषि कानून वापस लेने हे होंगे. तो वहीं सरकार ने इन कानूनों को रद्द करने से साफ़ इनकार कर दिया है.