Farmers Protest : राजधानी के इन इलाके में 31 जनवरी तक के लिए डाउन हुआ इंटरनेट

Share on:

दिल्ली: देश की राजधानी अभी बहुत खराब दिनों से गुजर रही है। एक तरफ किसान आंदोलन और गणतंत्र दिवस वाले दिन की हिंसा और दूसरी तरफ इजरायली दूतावास के सामने हुए धमके ने राजधानी की धरती को हिलाकर रख दिया है। फिलहाल दिल्ली के बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन 26 जनवरी की हिंसा के बाद एक बार फिर से मजबूत होते हुए दिख रहा है। आपको बता दे बीते दिन सिंघु और टीकरी बॉर्डर पर धरना स्थल को खाली करवाने के लिए स्थानीय लोगो द्वारा प्रदर्शन किया गया था। इस प्रदर्शन में झड़प भी हुई थी जिसमें पुलिसवाले भी जख्मी हुए थे।

सरकार ने इंटरनेट सेवा पर लगाई पाबन्दी
गृह मंत्रालय ने दिल्ली सीमा पर बढ़ते तनाव को देखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है। गृह मंत्रालय ने अपने फैसले में सिंघु, गाजीपुर, टीकरी बॉर्डर और आसपास के इलाकों इंटरनेट सेवाओं को बहाल किया गया है। फिलहाल यह पाबन्दी 31 जनवरी के रात 11 बजे तक तक के लिए है। आपको बता दे यह पाबन्दी 29 जनवरी की रात 11 बजे से लागू है।

किसान नेता बोले –
सरकार के इस रवैये को लेकर किसान नेता के तमाम तरीके के बयान सामने आए है। वहीं किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल का कहना है कि हम जहां बैठे हैं वहां पर सरकार ने इंटरनेट बंद कर दिया है, हरियाणा में भी इंटरनेट बंद कर दिया है। कई बार पानी, बिजली बंद कर देते हैं।

https://twitter.com/ANI/status/1355434764681924609?s=20