देश में लागू किये गए नए कृषि कानून के खिलाफ लगातार 9 दिनों से किसानों का प्रदर्शन जारी है। इन 9 दिनों के दौरान सरकार और किसानों के बीच 2 बार बैठक भी संपन्न हुई लेकिन कोई भी ठोस नतीजा नहीं निकला। अभी तय हुआ है की सरकार और किसानो के बीच एक बैठक और होना है। आगे की दौर की बैठक के लिए किसानों द्वारा आज 11 बजे से रणनीति बनाई जाएगी। वहीं दूसरी तरफ सरकार ने भी कृषि कानून के बारे में किसानों को भरोसा देने की कोशिश की है। किसान आंदोलन से जुड़े अपडेट्स के लिए बने रहें
11 बजे होगी किसानों की बैठक
किसान नेताओं की बैठक आज 11 बजे से सिंधु बॉर्डर पर शुरू होगी। बीते दिन हुई सरकार की बैठक के बाद यह किसानों की बैठक होगी। इस बैठक में बाकी किसानो और नेताओं को बताया जाएगा कि कल सरकार से साथ हुई बैठक में सरकार ने उनके सामने क्या-क्या बातें रखी हैं। साथ ही आगे की रणनीति पर भी सोच विचार होगा। क्योंकि 5 दिसंबर को सरकार के साथ इस मामले का ठोस नतीजा निकलने के लिए सरकार के साथ बैठक तय हुई है।
कृषि कानून का विरोध बढ़ा
बीते दिन कृषि कानून के विरोध के चलते पंजाब के पूर्व सीएम और अकाली दल नेता प्रकाश सिंह बादल ने अपना पद्म सम्मान लौटा दिया है। उनके इस फैसले में उनका साथ पंजाब के एक नेता ने भी ऐसा ही किया। किसानों के साथ पंजाब की म्यूजिक और फिल्म इंडस्ट्री पहले से ही साथ खड़ी है। वहीं किसानों को लगातार इस आंदोलन में विपक्ष का साथ मिल रहा है।