किसानों का देशव्यापी चक्का जाम आज, दिल्ली में 40 हजार जवान तैनात

Share on:

नई दिल्ली : केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानूनों का विरोध कर रहे 40 किसान संगठनों ने आज दोपहर 12 से 3 बजे तक देशभर में चक्काजाम का ऐलान किया है। बता दे कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी की मांग को लेकर किसान दिल्ली बॉर्डर पर जमे हुए हैं। जिसको लेकर दिल्ली पुलिस ने सिंघु और गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।

https://twitter.com/ANI/status/1357886345063002119

जानकारी के मुताबिक किसानों ने कहा है कि प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहेगा। भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि हम दिल्ली-एनसीआर, यूपी और उत्तराखंड में सड़कें नहीं रोकेंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली में तो हर दिन जाम जैसे हालात रहते हैं, ऐसे में यहां जाम की क्या जरूरत है।

https://twitter.com/ANI/status/1357869655369551872

दिल्ली पुलिस अलर्ट
चक्काजाम के मद्देनजर दिल्ली-NCR में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है, जिसमे लगभग 40  हजार से अधिक जवान शामिल है। इतना ही नहीं केंद्रीय रिजर्व पुलिस बलों (CRPF) की 31 कंपनियों की तैनाती दो हफ्ते के लिए और बढ़ा दी गई है। दिल्ली में तैनात CRPF की सभी यूनिट्स से कहा गया है कि वे अपनी बसों पर लोहे का जाल लगा लें। दिल्ली पुलिस भी अलर्ट है। पुलिस 26 जनवरी को हुई हिंसा के मद्देनजर ज्यादा सावधानी बरत रही है।

https://twitter.com/ANI/status/1357865991854718978

बंद रहेंगे मेट्रो स्टेशन
मेट्रो स्टेशन के अधिकारियों से भी दिल्ली पुलिस ने संपर्क किया है। मीडिया रिपोर्टेस के मुताबिक दिल्ली पुलिस के डिप्टी कमिश्नर ने मेट्रो अधिकारियों को पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने जरूरत पड़ने पर 12 मेंट्रो स्टेशनों को बंद करने की बात कही है।