नई दिल्ली। किसान बिल पर देश भर में विरोध जारी है। इसी बीच खबर आ रही है कि आज उत्तर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर भारतीय किसान यूनियन ने प्रदर्शन किया। इस पर मुजफ्फरनगर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सरकार को चुतावनी देते हुए कहा कि 25 तारीख को पूरे देश का किसान इन बिलों के विरोध में सड़क पर उतरेगा। सरकार बहुमत के नशे में चूर है।
उन्होंने कहा कि देश की संसद के इतिहास में पहली दुर्भाग्यपूर्ण घटना है कि अन्नदाता से जुड़े तीन कृषि विधेयकों को पारित करते समय न तो कोई चर्चा की और न ही इस पर किसी सांसद को सवाल करने का अधिकार दिया।
राकेश ने सरकार को बिल के विरोध में प्रदर्शन करने की धमकी देते हुए कहा कि सरकार अगर हठधर्मिता पर अडिग है तो किसान भी पीछे हटने वाला नहीं है। 25 तारीख को पूरे देश का किसान इन बिलों के विरोध में सड़क पर उतरेगा, जब तक कोई समझौता नहीं होगा तब तक पूरे देश का किसान सड़कों पर रहेगा।
गौरतलब है कि कृषि सुधार बिल को रविवार को राज्यसभा में पेश किया गया जहां ये बिल पास हो गया। केंद्र सरकार ने लोकसभा के बाद राज्यसभा में कृषि से जुड़े तीनों बिल पेश किए। कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य विधेयक, कृषक कीमत आश्वासन और कृषि सेवा पर करार विधेयक रविवार को राज्यसभा में ध्वनि मत से पास हो गए।