नई दिल्ली। केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ देश भर में खास तौर पर राजधानी दिल्ली में किसान आंदोलन जारी है। जिसके चलते किसानों ने आज देश भर में चक्का जाम करने का ऐलान किया है, जिसको लेकर राजधानी दिल्ली में सुरक्षा के भारी इंतजाम है। हालांकि किसानों ने दिल्ली एनसीआर में चक्का-जाम नहीं करने की बात कही है लेकिन पुलिस इस मामले में किसी भी तरह की लापरवाही बरतने के मूड में नहीं है। पूरी दिल्ली खासतौर पर गाजीपुर बॉर्डर, लाल किला और आईटीओ इलाके में भारी संख्या में दिल्ली पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है।
वही दिल्ली पुलिस के डीसीपी क्राइम चिन्मय बिस्वाल ने कहा कि टिकरी, सिंघु और गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दिल्ली के अंदर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। नई दिल्ली के डीसीपी ने दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों को पत्र लिखकर जरूरत पड़ने पर राजीव चौक, केंद्रीय सचिवालय समेत इलाके के 12 मेट्रो स्टेशनों को शॉर्ट नोटिस पर बंद करने के लिए तैयार रहने का आदेश दिया है।
वही लाल किला और उसके आसपास वाले क्षेत्र में तड़के सुबह से भारी संख्या में पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है जिससे 26 जनवरी वाली घटना कोदोबारा न दोहराया जा सके, यहां न सिर्फ बैरिकेडिंग की गई है बल्कि उस पर कंटीले तार भी लगाए गए हैं। आईटीओ चौराहे और उसके आसपास के इलाकों में भी बैरिकेडिंग और कंटीले तार लगाए गए हैं। पुलिस इस बार नियम तोड़ने वालों से सख्ती से निपटने की तैयारी में है।
बता दे कि, दिल्ली पुलिस के जवानों के अलावा पैरा मिलिट्री फोर्स को भी सुरक्षा में लगाया गया है। वही दिल्ली पुलिस का कहना है कि जो किसान बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे थे वो अभी कम संख्या में ही दिल्ली सीमा पर हैं और ज्यादातर यूपी और हरियाणा में हैं। संयुक्त पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार ने बताया कि दिल्ली पुलिस पड़ोसी राज्यों की पुलिस से भी संपर्क में है ताकि चक्का जाम को लेकर पल-पल की खबर मिलती रहे।
वही किसानों के चक्का जाम को देखते हुए दिल्ली से सटे नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम की पुलिस भी अलर्ट जारी है। हालांकि, किसानों ने भरोसा दिलाया है कि उत्तर प्रदेश और दिल्ली से सटे नोएडा-गाजियाबाद में वो चक्का जाम नहीं करेंगे लेकिन पुलिस किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतना चाहती। वही गुरुग्राम में किसानों के बसई और बजघेड़ा फ्लाईओवर पर 12 बजे से 3 बजे तक चक्का जाम करने के ऐलान के बाद यहां भी पुलिसबलों की तैनाती की गई है। संयुक्त किसान मोर्चा के करीब एक हजार से अधिक लोग इस धरने में शामिल होंगे।
फरीदाबाद में सुरक्षा के लिए 3,500 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। साथ ही एम्बुलेंस, क्रेन, फायर ब्रिगेड के साथ ही वज्र वाहन को भी तैनात किया गया है। हर डिप्टी पुलिस कमिश्नर को अपने-अपने जोन में आंसू गैस से भी लैस रहने के निर्देश दिए गए हैं। निगरानी के लिए सड़कों पर लगे सीसीटीवी का भी लगाया गया है। केजीपी टोल टैक्स पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की तैनाती की गई है।