MP में अल्प वर्षा से किसानों की फसलों पर संकट, CM शिवराज ने बुलाई बड़ी बैठक

Share on:

मध्यप्रदेश में पिछले 1 महीने से बारिश नहीं हुई है, जिसकी वजह से किसानों की फसलें सूखने की कगार पर आ गई है, जिले के विधायक द्वारा किसानों की समस्या को देखते हुए। सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर किसानों की समस्याओं से अवगत करवाया है। ऐसे में अब सीएम शिवराज सिंह ने अल्प वर्षा को लेकर एक बड़ी बैठक बुलाई है।

मिली जानकारी के अनुसार, चित्रकूट से भोपाल वापस आकर सीएम अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। बैठक में कम अधिकारियों से प्रदेश में बनी स्थितियों से निपटने को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं। क्योंकि बारिश नहीं होने की वजह से मध्यप्रदेश के ज्यादातर जिलों में फसले खराब होने की कगार पर आ गई है। इतना ही नहीं बहुत से क्षेत्र तो ऐसे हैं।

जहां पर सोयाबीन की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है और किसान सर्वे कर उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं। बता दें कि, इस बैठक में प्रदेश के जिलों में वर्षा की स्थिति, प्रदेश के बांधो में जल की स्थिति, बिजली आपूर्ति, पेयजल की व्यवस्था सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा होगी।प्रदेश में पिछले 1 महीने से बारिश नहीं हुई है और अभी बारिश होने के कोई असर भी नहीं लग रहे हैं। हालांकि मौसम विभाग द्वारा 5 सितंबर से एक और सिस्टम एक्टिव होने का पूर्वानुमान जारी किया गया है। लेकिन तेज गर्मी और उमस की वजह से फैसले नष्ट हो रही है।

बैठक में यह अधिकारी रहेंग उपस्थित
मुख्य सचिव, एसीएस सहित प्रमुख सचिव, मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव, किसान कल्याण एवं कृषि विभाग, प्रमुख सचिव, नगरीय विकास एवं आवास, प्रमुख सचिव, ऊर्जा, प्रमुख सचिव, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, प्रमुख सचिव, राजस्व, प्रमुख सचिव, सहकारिता, प्रमुख सचिव,  जल संसाधन विभाग, प्रमुख सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, प्रमुख सचिव, नर्मदा घाटी विकास, प्रमुख सचिव, उद्यानकी एवं खाद्य संस्करण विभाग को बैठक में शामिल होने के लिए कहा गया है।