जनकल्याण और सुराज कार्यक्रम के तहत कृषक वैज्ञानिक परिचर्चा का हुआ आयोजन

Akanksha
Published on:

इंदौर 24 सितम्बर, 2021
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जनकल्याण और सुराज कार्यक्रम के तहत इंदौर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी सिलसिले में गत दिवस छावनी अनाज मण्डी में आत्मा योजनांतर्गत कृषक वैज्ञानिक परिचर्चा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सांसद श्री शंकर लालवानी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के प्रारंभ में भारतीय सोयाबीन अनुसंधान इंदौर के शस्य वैज्ञानिक डॉ. एस. डी. बिल्लौरे ने सोयाबीन की उन्नत प्रजातियों एवं कम लागत में अधिक उत्पादन से संबंधित जानकारी कृषको को दी।

ALSO READ: MP News: 10 लाख से कम आबादी वाले शहरों में ये है सबसे स्वच्छ शहर

कार्यक्रम में कृषि महाविद्यालय के डॉ. एन. कुमावत ने कृषको को आगामी रबी सीजन में ली जाने वाले फसलें जैसे गेहूँ, चना, मसूर आदि की उन्नत तकनीको के बारे में बताया। उन्होंने किसानों की कृषि से संबंधित समस्याओं का समाधान भी किया। इस अवसर पर सांसद श्री लालवानी ने बताया कि पूरे म.प्र. में इंदौर में सबसे बड़ी और आधुनिक मंडी का निर्माण किया जायेगा। जिससे किसानों को अपनी उपज का सही दाम मिल सके एवं कृषि विपणन संबंधी गतिविधियों को सुगम किया जा सके। इसके बाद भोपाल के मिंटो हाल से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को वर्चुअल रूप से संबोधित किया। यह कार्यक्रम जन कल्याण और स्वराज के बीस साल पूरे होने पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर कृषि विभाग द्वारा जिला स्तरीय एवं विकास खण्ड स्तरीय कार्यक्रमों में किसानों को सरसों के मिनिकिट का वितरण किया गया। किसानों को अन्य विभागीय योजनाओं के स्वीकृति पत्र भी प्रदाय किये गये।


इस अवसर पर उप संचालक कृषि श्री एस.एस. राजपूत, परियोजना संचालक आत्मा श्रीमती शर्ली जॉन थामस खाद बीज एवं कीटनाशक विक्रेता संघ के अध्यक्ष श्री बाकलीवाल, इंदौर तिलहन व्यापारी संघ के अध्यक्ष श्री संजय अग्रवाल, मण्डी सचिव श्री नरेश परमार, सहायक संचालक कृषि श्री गोपेश पाठक, श्री आर.एन. करोरिया श्री विजय जाट सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।