किसान आंदोलन: कृषि मंत्री की चिट्ठी पर प्रधानमंत्री मोदी ने की अन्नदाताओं से अपील

Akanksha
Published on:
pm modi

नई दिल्ली। गुरुवार को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आठ पन्नों का पत्र लिखकर कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों से खास अपील की है। जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर किसानों से कहा है कि वह कृषि मंत्री के खत को जरूर पढ़ें। साथ ही उन्होंने देशवासियों से भी गुजारिश की है कि वो इसे अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं।

बता दे कि, 22 दिनों से किसानों के विरोध जारी है लेकिन अभी तक इसका कोई हल नहीं निकल पाया है।जिसके चलते कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों को 8 पन्ने की चिट्ठी लिखकर सरकारी की सारी बातें उन्हें समझाने की कोशिश की है और कहा है कि वो भी किसान परिवार से ही आते हैं।

वही किसानों से कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की चिट्ठी पढ़ने की अपील करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि, “कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर जी ने किसान भाई-बहनों को पत्र लिखकर अपनी भावनाएं प्रकट की हैं, एक विनम्र संवाद करने का प्रयास किया है। सभी अन्नदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे इसे जरूर पढ़ें। देशवासियों से भी आग्रह है कि वे इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं।”

बता दे कि, इससे पहले नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों को खत लिखकर अपनी ओर से पूरा संवाद करने की कोशिश की है। उन्होंने लिखा कि, कई किसान संगठनों ने सुधारों का स्वागत किया है। लेकिन कुछ किसान संगठनों में इसको लेकर भ्रम पैदा कर दिया गया है। उन्होंने लिखा है कि देश का कृषि मंत्री होने के नाते उनका भ्रम दूर करना उनकी जिम्मेदारी है।