किसान आंदोलन: मिया खलीफा का ट्रोलर्स को जवाब, ट्वीट कर कह डाली ये बात

Share on:

दिल्ली में किसान आंदोलन को लेकर काफी ज्यादा बवाल मचा हुआ है। इस किसान आंदोलन को 2 महीने बीत चुके हैं। लेकिन अब तक भी कृषि कानून को लेकर किसान और केंद्र सरकार के बीच में कोई बात नहीं बन पा रही हैं। किसान लगातार अपनी मांग उठा रहे हैं। वह दिल्ली की सीमाओं से हटने का नाम नहीं ले रहे हैं। वहीं किसान आंदोलन पर विदेशी हस्तियों जैसे रिहाना, मिया खलीफा, अमांडा सर्नी संग अन्य ने ट्वीट किया था। जिसके बाद देशभर में बवाल मच गया था।

https://twitter.com/AmandaCerny/status/1358157488873472003

दरअसल, मिया खलीफा और रिहाना को ट्रोल किया गया और बोला गया कि इन हस्तियों ने किसान आंदोलन पर बोलने के लिए पैसे लिए हैं। लेकिन ९िन सब के बाद भी इन स्टार्स ने अपना समर्थन फिर भी जारी रखा। जानकारी के अनुसार, मिया खलीफा और अमांडा सर्नी को यूजर्स ने ट्रोल किया जिसके बाद से ही दोनों ने अपने ट्रोलर्स का ही मजाक उड़ा दिया है। अब इन दोनों ने ही ट्रोलर्स को तंज कसना शुरू कर दिया है।

https://twitter.com/miakhalifa/status/1358162693350248449

बता दे, अमांडा ने एक ट्वीट किया। जिसमें पैसे लेकर ट्वीट करने वाली बात की है। उन्होंने लिखा है कि यह सिर्फ तंग करने के लिए है। मेरे कई सवाल हैं… मुझे कौन पैसे दे रहा है? मुझे कितना पैसा मिल रहा है? मैं अपने इनवॉयस कहां भेजूं? मुझे पैसे कब मिलेंगे? मैंने खूब ट्वीट किए हैं…क्या मुझे एक्स्ट्रा पैसे मिलेंगे? वहीं मिया खलीफा ने जवाब दिया है। जिसमें उनका कहना है कि हम तब तक ट्वीट करना जारी रखेंगी जब तक हमें पैसे नहीं मिलते। बता दे, फैंस को अमांडा और मिया की बातों से हंसने का मौका मिल गया है। इतना ही नहीं मिया ने मजाक में पेमेंट का स्क्रीनशॉट भी है।

https://twitter.com/Geeta_Mohan/status/1358503398534901760