किसान आंदोलन: सरकार ने ट्विटर को 1178 अकाउंट बंद करने के दिए आदेश, पाकिस्‍तान से है संबंध

Share on:

कृषि कानून को लेकर हो रहे किसान आंदोलन के बीच अब भारत सरकार ने करीब 1200 ट्विटर अकाउंट्स डिलीट करने के आदेश दिए गए हैं। कहा जा रहा है कि ये सभी अकाउंट किसान आंदोलन का फायदा उठाकर खालिस्तानी सोच और अन्य भड़काऊ बातों को फैलाने में लगे थे। जिसमे से कई अकाउंट्स पाकिस्तान और अन्य देशों से हैंडल किए जा रहे थे।

जिसके बाद IT मंत्रालय की ओर से 4 फरवरी को ट्विटर को करीब 1178 ट्विटर अकाउंट्स की लिस्ट सौंपी गई है। इनमें से कई अकाउंट्स ऐसे है जो खुद ही शेयरिंग करते हैं। जिसकी वजह से कोई भी चीज तेजी से फैल सके। लेकिन अभी तक ट्विटर की ओर से इस मांग पर कोई एक्शन नहीं लिया गया है।

जानकारी के अनुसार, इससे पहले भी किसान आंदोलन को लेकर करीब 257 ट्विटर अकाउंट्स की लिस्ट भारत सरकार द्वारा ट्विटर को सौंपी गई थी। जिसके बाद ट्विटर ने इन अकाउंट्स को बैन भी कर दिया था। हालांकि कुछ घंटों बाद ये वापस से चालू हो गए थे। जिसके बाद सरकार की ओर से इस मसले पर नाराजगी व्यक्त की गई थी और ट्विटर से जवाब मांगा था।

इसको लेकर भारत सरकार की ओर से इस मसले पर कहा गया है कि किसी बाहरी को भारत के आंतरिक मामले पर कमेंट नहीं करना चाहिए, वो भी तब जब विषय की पूरी जानकारी ना हो। दरअसल, पॉप स्टार रिहाना ने किसानों के समर्थन में जो आवाज उठाई, उनकी काफी तारीफ हुई। रिहाना की तारीफ में किए गए ट्वीट्स को ट्विटर के सीईओ जैक डॉर्सी ने भी लाइक किया था।