आज होगी गृह मंत्री और पंजाब के सीएम के बीच बैठक, किसान आंदोलन पर होगी चर्चा

Shivani Rathore
Published on:

देश में पिछले 7 दिन से चल रहे है किसान आंदोलन पर चर्चा करने आज गुरुवार को देश के गृह मंत्री अमित शाह और पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह आज मुलाकात करेंगे। यह बैठक सुबह करीब 9.30 बजे से 10 बजे से शुरू होगी। आज सुबह 8 बजे करीब कैप्टन अमरिंदर सिंह दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

केंद्र सरकार द्वारा लागू किये लगे नए कृषि बिल के विरोध में देश में पिछले कुछ दिनों से किसान आंदोलन चल रहा है। दिल्ली की बॉर्डर पर किसान पिछले 7 दिन से अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे है। वो केंद्र सरकार द्वारा जारी किये गए कानून को काला कानून बता रहे है एवं इस कानून को वापस लेने की मांग लगातार कर रहे है।

वहीं दूसरी तरफ केंद्र सरकार इस नए कानून को किसानों के हक़ का कानून बता रही है। 6 दिन चले लम्बे घमासान के बाद मंगलवार को किसानों के नेता और केंद्रीय सरकार की बैठक तय हुई थी। हालंकि यह बातचीत बेनतीजा रही और आज एक बार फिर से केंद्र सरकार और किसानों की मुलाकात है। यह इस आंदोलन के बीच चौथे चरण की बातचीत होगी। हालांकि यह देखने वाली बात होगी कि सरकार क्या फैसला करती है।

सबकी नजर आज की बैठक में होगी। देखना यह है कि क्या सरकार किसानों को नया कानून समझाने में सफल होगी? क्या आज कोई नतीजा निकलता है ? या फिर किसानों आंदोलन जारी रहेगा ? इन सभी सवालों का जवाब आज की बैठक के बाद मिल जाएगा।