कल अमित शाह से मिलेंगे अमरिंदर, किसान आंदोलन पर होगी चर्चा

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली : कृषि कानूनों के ख़िलाफ़ चल रहे किसानों के आंदोलन के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह गुरुवार सुबह मुलाक़ात करेंगे. प्राप्त जानकारी के मुताबिक़, नई दिल्ली में गृह मंत्री और पंजाब के सीएम की यह मुलाक़ात सुबह 9.30 बजे से 10 बजे तक चलेगी. दिल्ली पहुंचने के लिए अमरिंदर सिंह कल सुबह आठ बजे राजधानी चंडीगढ़ से रवाना होंगे.

आधे घंटे की मुलाकात में अमरिंदर सिंह अमित शाह से केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों और बीते एक सप्ताह से जारी किसानों के आंदोलन के बारे में बात करेंगे. बता दें कि जो किसान दिल्ली की सीमाओं पर केंद्र के कृषि कानूनों के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे हैं, उनमे पंजाब के किसान भरी मात्रा में शामिल है. इनके अलावा राजस्थान और हरियाणा के किसान भी इसमें शामिल है.

कल किसानों से सरकार की दोबारा बातचीत…

कल जहां किसान आंदोलन के मुद्दे को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलेंगे तो वहीं इसके बाद मोदी सरकार एक बार फिर से किसान प्रतिनिधियों से बातचीत करेंगे. बता दें कि मंगलवार को किसानों और सरकार के बीच दिल्ली के विज्ञान भवन में हुई बैठक में का कोई परिणाम नहीं निकला था, ऐसे में केंद्रीय कृषि मंत्री ने बैठक समाप्त होने के बाद कहा था कि तीन दिसंबर को सरकार दोबारा किसानों के साथ इस मुद्दे पर बातचीत करेगी. जानकारी के मुताबिक़, यह बैठक गुरुवार दोपहर को हो सकती है.