चंडीगढ़ : किसान आंदोलन पर अब हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल का भी बड़ा बयान सामने आया है. किसानों के विरोध प्रदर्शन पर दलाल ने कहा है कि किसानों को शांति और सद्बुद्धि से काम लेना चाहिए. उन्होंने आराम से बैठकर इस मामले पर चर्चा कर मुद्दे को हल करना चाहिए. किसानों यह यह याद रखना चाहिए कि यह देश की राजधानी दिल्ली है. न कि लाहौर, कराची.
बता दें कि केंद्र सरकार के तीन नए कानूनों को लेकर बीते एक सप्ताह से भारी तादाद में इकट्ठे होकर हरियाणा, राजस्थान और पंजाब के किसान दिल्ली की सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी मंग है कि इन नए कानूनों को वापस लिया जाए. बता दें कि इसके चलते बीते एक सप्ताह से दिल्ली की सीमाएं सील है. किसान दिल्ली में प्रवेश करना चाहते हैं और इससे दिल्ली का आम जन-जीवन भी काफी प्रभावित है.
जेपी दलाल इस दौरान कांग्रेस पर भी भड़कते हुए नज़र आए हों और उन्होंने कांग्रेस पर आंदोलन के लिए किसानों को बाहड़काने के आरोप लगाए हैं. दलाल का कहा है कि किसानों से कांग्रेस को कोई मतलब नहीं है. ये सभी नए कृषि कानून किसानों की भलाई के लिए हैं. लेकिन कांग्रेस इस पर अराजकता फैलाने का काम कर रही है.
कल फिर आमने सामने किसान-सरकार…
आपको जानकारी के लिए बता दें कि बीते कल मोदी सरकार के कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सहित तीन मंत्रियों ने 35 किसान प्रतिनिधियों से किसानों की समस्या को लेकर बातचीत की थी. नई दिल्ली के विज्ञान भवन में किसान और सरकारों के बीच करीब साढ़े तीन घंटे तक बातचीत चली थी. हालांकि किसानों और सरकार की यह बैठक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी. सरकार ने इस दौरान किसानों को कृषि कानूनों के फ़ायदों की जानकारी दी. साथ ही किसानों को APMC एक्ट और MSP पर भी प्रेजेंटेशन दिया गया था. बैठक खत्म होने के बाद तोमर ने कहा था कि किसानों की समस्याओं को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा. एक बार फिर हम 3 दिसंबर को किसानों से चर्चा करेंगे.