निकिता हत्या मामले में हुई तीसरी गिरफ़्तारी, हथियार देने वाले को पुलिस ने पकड़ा

Share on:

फरीदाबाद में दिन दहाड़े एक छात्रा की गोली मरकर हत्या कर दी थी । अब इस मामले में पुलिस ने तीसरी गिरफ्तारी की है, दोनों मुख्य आरोपी को पुलिस पहले ही दबोच चुकी है। यह तीसरे आरोपी ने मुख्य आरोपी तौसीफ को देसी कट्टा दिया था और इस आरोपी का नाम अजरु बताया जा रहा है।अजरु को कई जगह छापेमारी के बाद पुलिस ने नूंह ज़िले से आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीँ इस पूरी वारदात में इस्तेमाल की हुई गाडी मालिक से भी पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है ।

फरीदाबाद के पुलिस अधिकारी पीआरओ सूबे सिंह ने बयान जारी करते हुए कहा कि इस हत्या को अंजाम देने लिए पिस्तौल देने वाले शख्स अजरु को पुलिस ने नूंह से गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही जिस कार से युवती को अगवा करने आये थे, उस आई-20 कार को जब्त कर लिया गया है।

गौतलब है की सोमवार को फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ में अग्रवाल कॉलेज के सामने शाम के वक़्त निकितातोमर की भरे बाजार में गोली मर कर हत्या कर दी गई। पहले मुख्य आरोपी तौसीफ और उसके साथी रेहान ने युवती को अगवा करने की कोशिश की लेकिन कोशिश नाकाम होने पर उसकी हत्या कर दी। निकिता, बी.कॉम फाइनल ईयर की छात्रा थी। यह मामला लव जिहाद का बताया जा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी तौसीफ लड़की से प्यार करता था और उसका धर्मांतरण करवा के उससे शादी करवाना चाहता था लेकिन युवती के माना करने अपर उसने युक्ति की हत्या कर दी।

लेकिन फरीदाबाद पुलिस ने अपनी ज़िम्मेदारी का परिचय देते हुए चंद घंटों में ही पुलिस ने तौसीफ और रेहान को गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन अभी तक आरोपी तौसीफ का मोबाइल फोन नहीं मिला है। पुलिस के अनुसार उसने अपना फ़ोन तोड़कर कहीं फेक दिया है।