‘Money Heist’ के शानदार स्टिकर पैक अब WhatsApp पर हुए लॉन्च, ऐसे करें डाउनलोड

Ayushi
Published on:

WhatsApp ने नेटफ्लिक्स के पॉपुलर शो मनी हाइस्ट के 5 वें सीजन को सेलिब्रेट करने के लिए नया स्टिकर पैक ‘Sticker Heist’ हाल ही में लॉन्च किया है। बताया जा रहा है कि ये ‘Sticker Heist’ पैक आज लॉन्च हो चूका हैं। इसका इस्तेमाल करना भी बेहद आसान है। इसे वॉट्सऐप के एंड्रॉयड और iOS दोनों में ही इस्तेमाल किया जा सकता हैं। अब लोग इसे आसानी से डाउनलोड भी कर सकते हैं।

बता दे, मनी हाइस्ट के कैरेक्टर और इवेंट के हिसाब से उसे किसी भी चैट में शेयर कर सकते हैं। स्टिकर में आपको टोक्यो, लिस्बन, मॉस्को, बेरलिन, नैरोबी, रियो, डेनवर, स्टॉकहोम, बोगोटे, पलेरमो और प्रोफेसर के बेस्ट एक्सप्रेशन देखने को मिलेंगे। इन्हे एनिमेटेड स्टिकर पैक को Mucho Pixels ने डिज़ाइन किया है। इसमें कुल 17 स्टिकर दिए गए है। इसका साइज़ 658KB का है। आज हम आपको बताने जा रहे है कि इन स्टिकर को कैसे डाउनलोड किया जाए। तो चलिए जानते है –

ऐसे करें डाउनलोड –

इसके लिए सबसे पहले WhatsApp ओपेन। फिर चैट विंडो को खालें। अब ‘Sticker’ आइकन पर जाएं। WhatsApp के स्टिकर स्टोर में जाकर ‘Sticker Heist’ एनिमेटेड स्टिकर्स को सेलेक्ट करें। फिर वॉट्सऐप के लिए Money Heist स्टिकर पैक को डाउनलोड कर लें। एक बार इसके डाउनलोड होने के बाद यूज़र चैट में नीचे की ओर इसे देख सकेंगे, और अपने मन मुताबिक इस्तेमाल कर सकेंगे।