Shehnaaz Gill की दिलकश अदाओं पर फिदा हुए फैन्स, सामने आई हॉट तस्वीरें

Pinal Patidar
Published on:

Shehnaaz Gill : पंजाबी सिंगर शहनाज गिल (Shehnaaz Gil) बिग बॉस 13 (Bigg Boss13) के बाद काफी चर्चा में रहने लगी हैं। शहनाज अपने टैलेंट और खूबसूरती से सबका दिल जीत लेती हैं और शहनाज की स्टाइल के तो हर कोई दीवाने हैं। शहनाज को पंजाबी गानों के साथ-साथ उनके स्टाइल के लिए भी जाना जाता है।

वे अपने इंस्टाग्राम पर फैशन का जलवा दिखाती रहती हैं। वहीं हाल ही में शहनाज (Shehnaaz Gil) ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। बता दें इन तस्वीरों में वह ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं और बेहद खूबसूरत लग रही हैं। शहनाज (Shehnaaz Gil) ने इस फोटोशूट में येलो कलर का खूबसूरत लहंगा पहना हुआ है। जिसको ट्रांसपेरेंट पिंक और ब्लू चुन्नी के साथ पेयर किया है।

Also Read – आज इंदौर के लोगों से रूबरू हुईं Sara Ali Khan, फैंस में दिखा शूटिंग देखने का क्रेज

साथ ही शहनाज (Shehnaaz Gil) ने कातिलाना पोज भी दिए है। लाइट मेकअप और ओपने हेयर के साथ शहनाज ने अपने लुक को कंप्लीट किया है। फैंस तस्वीरों में उनकी अदाओं पर फ़िदा हो रहे है। शहनाज की ये तस्वीरें काफी वायरल हो रही है। पोस्ट शेयर कर शहनाज ने कैप्शन में लिखा, ‘दिन कैसा रहा?’

इससे पहले भी शहनाज गिल ने एक से बढ़कर एक फोटोशूट करवाए है। वर्क फ्रंट की बात करें तो शहनाज हाल ही में पंजाबी फिल्म हौसला रख (Honsla Rakh) में नजर आई। इस फिल्म में शहनाज के साथ दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) नजर आए थे। इसके अलावा शहनाज म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुकी है।

हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews