Sapna Choudhary के जबरदस्त ठुमकों पर फिदा हुए फैंस, वीडियो में दिखा देसी अंदाज

Pinal Patidar
Published on:
Sapna Choudhary

Sapna Choudhary : अपने डांस और सुंदरता को लेकर चर्चित हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का स्टाइल काफी अलग है जिसके लिए हर कोई उन्हें जानता है। सपना अपने डांस के लिए काफी फेमस है, इतना ही नहीं इनका बॉलीवुड में भी एक गाना है। ये अपने डांस और लुक से सभी के दिलो पर छायी रहती है। सपना ने कई बॉलीवुड मूवी में भी काम किया है और टेलेविज़न के सबसे जाने माने कार्यक्रम का भी वो हिस्सा रह चुकी है। हाल ही में सपना का एक वीडियो सामने आया हैं जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं।

ये भी पढ़े: Disha Parmar की हॉट अदाओं पर फिदा हुए राहुल वैद्य, फोटो पर कर दिया ऐसा कमेंट

Haryanvi Dancer Sapna Choudhary

इस वीडियो में सपना चौधरी पंजाबी गाने ‘रंग रा रा री री रा रा’ पर डांस करती दिखाई दे रही हैं। वीडियो में सपना का लहंगा और डांस स्टाइल प्रशंसकों का खूब ध्यान खींच रहा है। इसके अलावा सपना जबरदस्त मेकअप और झुमकों में सपना खूब जच रही हैं। ये वीडियो शेयर होते ही इसपर हजारों लाइक्स और कमेंट आ चुके है। सपना के फैंस उनके डांस के दीवाने तो हैं ही लेकिन अब उनके आउटफिट भी फैंस को खूब प्रभावित करने लगे हैं।

https://www.instagram.com/p/CU4H8QUgUId/

इस वीडियो में सपना के लुक को देखें तो उन्होंने येलो और ब्लैक कलर का लहंगा पहन रखा है। पंजाबी गाने पर सपना का ये डांस वीडियो उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है। उनका यही देसी अंदाज लोगों को काफी पसंद भी आता है। बता दें कि इससे पहले सपना चौधरी के ‘गुर्शल,’ ‘घूम घाघरा,’ ‘फटफटिया और ‘बांगरो’ जैसे हरियाणवी सॉन्ग भी रिलीज के साथ वायरल हो चुके हैं।

हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews