फिल्म ‘शेरशाह’ की कास्ट से निराश हुए फैंस, पोस्टर देख कह दी ऐसी बातें

Pinal Patidar
Updated on:

मुंबई: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘शेरशाह’ को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में इस फिल्म का फर्स्ट लुक आउट हुआ हैं। वहीं पोस्टर में कियारा को देख कबीर सिंह की प्रीति की याद आ रही हैं। सिद्धार्थ की बात करें तो वह आर्मी ऑफ‍िसर के लुक में नजर आ रहे हैं। वहीं कुछ फैन्स इस पोस्टर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे तो कुछ को यह फिल्म फ्लॉप नजर आ रही हैं।

https://www.instagram.com/p/CRaxbGIDxZE/

इस पोस्टर को लेकर कुछ फैन्स ने लिखा, 100 परसेंट फ्लॉप होगी वहीं दूसरे ने इसे ‘कचरा’ कहा। तीसरा यूजर लिखता है, सब्जेक्ट रोमांचक, लेकिन कास्टिंग निराशाजनक। जब से ‘शेरशाह’ का फर्स्ट लुक जारी हुआ है, तब से फैंस फिल्म को लेकर रोमांचित हैं कि यह फिल्म धमाल मचा पाएगी या नहीं। फर्स्ट लुक को शेयर करते हुए कियारा ने लिखा, सिर्फ वह वादा मायने रखता है, जो दो दिलों के बीच है। यह कहानी बताती है कि कुछ वादे जीवनभर और उसके बाद भी साथ रहते हैं।

https://www.instagram.com/p/CRdWGqzD3_Y/

मीडिया रिपोर्ट्स के अनसुार, फिल्म का निर्देशन विष्णु वर्धन ने किया है, जिसे धर्मा प्रोडक्शंस और काश एंटरटेनमेंट ने मिलकर बनाया है। कियारा और सिद्धार्थ के अलावा फिल्म में शिव पंडित, राज अर्जुन, प्रणय पचौरी भी मुख्य रोल में नजर आएंगे। बता दें यह फिल्म परमवीर चक्र से सम्मानित और सेना में कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर बनी है। यह फिल्म 1999 के कारगिल युद्ध में उनके योगदान के बारे में बताती है। सिद्धार्थ कैप्टन विक्रम और उनके जुड़वां भाई विशाल का रोल निभाएंगे। कियारा फिल्म में विक्रम की मंगेतर डिंपल चीमा के रोल में नजर आएंगी।