नुसरत जहां तृणमूल कांग्रेस की सांसद और बांग्ला सिनेमा की एक्ट्रेस है। ये आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर कर फैंस को दीवाना बना लेती है। वह सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती है। अभी हाल ही में नुसरत की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। ये तस्वीरें नुसरत ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इन तस्वीरों में नुसरत ने दुर्गा का अवतार धारण किया हुआ है। जिसके बाद से ही वह काफी ज्यादा ट्रोलर्स का निशाना बनी हुई है।
https://www.instagram.com/p/CFOK1MAnvoG/
कई लोगों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है तो कई ने कहा है अल्लाह से डरो। इन तस्वीरों को पोस्ट करने के बाद से ही नुसरत को लगातार धमकियां मिल रही है। जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत की है। अब नुसरत को अधिक सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है। आपको बता दे, नुसरत की इन तस्वीरों को देख मुस्लिम यूजर्स भड़क गए है। ये पहली बार नहीं जब नुसरत किसी फोटो के चलते धार्मिक विद्वेष का शिकार हुई हो। इससे पहले भी वह इन सब में फंस चुकी है।
TMC MP @nusratchirps gets #threats on social media for posing as #Durga.
Time for additional security as she is shooting in #London for her 23rd movie.@MEAIndia pic.twitter.com/GFFt0jlsCB— MANOGYA LOIWAL मनोज्ञा लोईवाल (@manogyaloiwal) September 29, 2020
अब अगर फोटो की बात करें तो इन तस्वीरों में खास बात यह है कि इन फोटोज में वह मां दुर्गा बनी हुईं दिखाई दे रही हैं। उन्होंने हाथ में त्रिशूल पकड़ा हुआ है वह एक दम मां दुर्गा के अवतार में नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों पर कमेंट करते हुए एक यूज़र ने कहा कि तुम्हारी मौत का समय नजदीक आ गया है। अल्लाह से डरो। क्या तुम अपना शरीर ढककर नहीं रख सकती हो। छी छी छी। ये एक नही बल्कि और भी कई कमेंट्स इन तस्वीरों पर आए है।
https://www.instagram.com/p/CFWUK1UnWNh/
नुसरत जहां के करीबी के द्वारा जानकारी दी गई है कि लगातार मिल रही धमकियों का मसला बंगाल सरकार और विदेश मंत्रालय के सामने उठाया गया है। विदेश मंत्रालय लंदन में भारतीय उच्चायोग के संपर्क में है। ऐसे में सुरक्षा को बढ़ाए जाने की बात चल रही है। आपको बता दे, शादी के बाद जब से वह सांसद बनी हैं तभी से वह सुर्खियों में हैं। वह आए दिन किसी न किसी चर्चा का विषय बनी हुई रहती है। सांसद बनने के बाद शपथ लेने संसद पहुंचीं नुसरत साड़ी और मंगलसूत्र पहने नजर आईं तो मुस्लिम धर्मगुरुओं ने उनकी आलोचना की।