गदर-2 के बाद फैंस हो जाए तैयार, जल्द ही सनी देओल इस ऐतिहासिक किरदार को निभाते आएंगे नजर, रिपोर्ट्स में हुआ खुलासा

anukrati_gattani
Published on:

बॉलीवुड में अपनी एक्शन से एक्शन हीरो कहलाने वाले पहले धमेंद्र और उनके बाद बेटे सनी देओल का नाम इस लिस्ट पर आता है। अपनी दमदार फिल्मों के लिए एक्टर सनी देओल जाने जाते हैं। वहीं, हमारे इतिहास में देश में कई रियल लाइफ हीरो भी है। बता दें कि इस बार एक्शन हीरो का और रियल लाइफ हीरो का गजब का कॉम्बिनेशन अब सिनेमा घरों की स्क्रीन पर दिखेगा। दरअसल, सनी देओल महाराणा प्रताप के रोल में अब जल्द ही दिखाई देंगे।

 

इस फिल्म में एक्टर सनी देओल पहली बार किसी ऐतिहासिक रोल निभाएंगे। बता दें कि विक्की राणावत के निर्देशन में यह फिल्म बनने जा रही है। इस फिल्म में महाराणा प्रताप की शौर्यगाथा दिखाई जाएगी। हमने महाराणा प्रताप की गाथा को कई बार पढ़ा और टीवी शोज में भी देखा है। वहीं, इस फिल्म में मुख्य भूमिका में सनी देओल नजर आने वाले हैं। महाराणा प्रताप का किरदार एक शूरवीर योद्धा की भूमिका एक्टर सनी पर एक दम सटीक बैठेगी।

Also Read- ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कर्नाटक चुनाव प्रचार के दौरान PM Modi की जमकर की तारीफ, बोले – प्रधानमंत्री मोदी शिव भगवान के जैसे…..’

मीडिया रिपोर्ट से पता चला है कि इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में फेमस फिल्म निर्माता, निर्देशक और लेखक विक्की राणावत और एक्टर सनी देओल की इस फिल्म को लेकर बात चल रही है। वहीं, यह भी बताते चलें कि अभी तक फिल्म की कोई भी आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। निर्देशक ने कोई भी फिल्म को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं करा है। बता दें कि इसके पहले विक्की राणावत कई टीवी सीरियल्स, एडवरिटाइजमेंट और कई डॉक्यूमेंट्री में निर्देशक की बड़ी भूमिका निभा चुके है। बताते चलें कि इन दिनों फैंस सनी देओल की नई फिल्म गदर 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।