गुजरात के हाथ RCB को मिली हार से भड़के फैंस, अनुष्का शर्मा को सुनाई खरी-खरी

Deepak Meena
Published on:
Anuska Sharma Virat Kohli:

Anuska Sharma Virat Kohli:  रविवार को गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच शानदार मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 197 रन का विशाल स्कोर गुजरात के सामने खड़ा किया जिस तरह से आरसीबी के बल्लेबाज बल्लेबाजी करते हुए नजर आए।

एक समय मैदान पर ऐसा लग रहा था कि टीम जीतने के इरादे से ही मैदान पर आई है। इस मुकाबले में आरसीबी की तरफ से भारतीय क्रिकेट के सुपर स्टार विराट कोहली में शानदार 101 रन की पारी खेली इस दौरान उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके और एक छक्का भी लगाया। विराट कोहली को शतक मारते हुए देख पत्नी अनुष्का शर्मा खुशी से झूम उठे और सरेआम फ्लाइंग किस करती हुई नजर आई।

Also Read: शुभमन गिल ने RCB का IPL जीतने का सपना किया चूर, 52 गेंद पर ठोके104 रन, किया टीम को बाहर

लेकिन विराट कोहली की शानदार पारी के बाद भी आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा। अब RCB की हार के बाद अनुष्का शर्मा को आरसीबी के फैन निराश होकर ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने काफी कुछ बातें अनुष्का शर्मा को लेकर कहीं है। बता दें कि यह पहली बार नहीं है इससे पहले भी अनुष्का शर्मा को लोग इस तरह से ट्रोल कर चुके हैं।

आरसीबी के हारने के बाद लोगों ने यहां तक कह दिया है कि अनुष्का शर्मा विराट कोहली और उनकी टीम के लिए पनौती है? इतना ही नहीं कई में तो कहा है कि फ्लाइंग किस भी काम नहीं आया किसी ने कहा है कि अनुष्का शर्मा को मैच देखने आना ही नहीं था। इतना ही नहीं किसी ने तो यहां तक कह दिया है कि अनुष्का की खुशी टीम के लिए निराश बन गई है।