इंदौर एयरपोर्ट पर पहुंची फैन, विक्की ने शेयर की तस्वीर

Rishabh
Published on:

इंदौर: वैसे तो आपने पहले भी कही ऐसे किस्से सुने होंगे जिनमे एक बॉलीवुड स्टार के किसी फैन ने कुछ नए किया हो और सभी लोग उससे हैरान हुए हो। ऐसा ही एक किस्सा एक बार फिर सामने आया है जो कि बॉलीवुड के सुपरस्टार विक्की कौशल से जुड़ा है। वैसे तो विक्की अपनी फैन फोल्लोविंग के कारण आये दिन सुर्खियों में बने रहते है, कई बार विक्की ने अपने सोशल मिडिया अकाउंट पर फैंस के साथ तस्वीरें भी शेयर की है। जिस ंकारन विक्की की फैन फोल्लोविंग सोशल मिडिया पर काफी अच्छी बनई रहती है। विक्की के फैंस में अधिकतर लड़किया है जो इनके लुक्स स्टाइल एक्टिंग की दीवानी है। आज विक्की की एक ऐसी ही फैन है जिसने विक्की को इंदौर एयरपोर्ट पहुँचकर चौका दिया। दरसल विक्की की एक फैन हर्षिता ने उनके लिए इंदौर के एयरपोर्ट पर समोसा जलेबी लेकर पहुंच गयी, जिसे देख विक्की भी अपना प्यार बरसाने से खुद को रोक नहीं पाएं।

आज विक्की की इस फैन की अतरंगी हरकत से विक्की भी खुश हुए और उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम पर इस लम्हें की तस्वीर साझा कर फैन हर्षिता का धन्यवाद किया। बता दे कि विक्की की इस पोस्ट पर उनके अन्य फैंस की भी काफी प्रतिक्रिया आयी है। इस तस्वीर में विक्की ने अपने हाथ में समोसा पकड़ा हुआ है जो उनकी फैन हर्षिता इंदौर एयरपोर्ट पर लायी थी, साथ में विककी ने प्यारी सी स्माइल भी देते हुए ये तस्वीर क्लिक की है। इतना ही नहीं विक्की ने इंस्टग्राम पर शेयर की इस तस्वीर के कैप्शन में भी लिखा है कि “कहा था नहीं कहा पाऊंगा, पर रहा नहीं गया. मैं बेहद खुशनसीब हूं कि मुझे आप जैसी फैन मिलीं, जो जानती हैं कि मुझे सच में भूख लग रही थी, मम्मी-पापा को बिना बताए एयरपोर्ट मिलने आ गईं. साथ में समोसा जलेबी लेकर, आंटी अंकल गुस्सा मत करना अगर पढ़ लो तो, आपको ढेर सारा प्यार! इंदौर के समोसे वैसे कमाल है यार”

विक्की ने अपने फैन के इस अतरंगी तरह से दिखाए गए प्यार को सोशल मिडिया पर शेयर किया जिसके बाद उन्हें अन्य फैंस की भी जमकर कमैंट्स आये है। बता दे कि विक्की की हालही में आयी मूवी URI थी जिसे सभी लोगो का काफी प्यार मिला था। अब जल्द ही विक्की अपनी नई मूवी के साथ नजर आएंगे।