प्रसिद्ध रंगकर्मी नीरज कुंदेर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जनता ने किया विरोध

Share on:

सिधी। विंध्य की लोक संस्कृति और रंगमंच को देश भर में पहचान दिलाने के अभियान में जुटे सीधी के विख्यात रंगकर्मी नीरज कुंदेर और उनके कलाकार साथियों,रंगकर्मियों पर फेक आईडी बनाकर किसी को बदनाम करने का आरोप लगाकर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. पुलिस द्वारा उठाए गए कदम का हर तरफ विरोध किया जा रहा है.

बता दें कि नीरज कुंदेर ने इंद्रावती नाट्य संस्थान के कलाकारों के साथ समय-समय पर कई आयोजन आयोजित किए हैं, जिन्हें मुख्यमंत्री द्वारा भी सराहना मिली है. उनके द्वारा आयोजित आयोजनों में पक्ष-विपक्ष के राजनेता भी शामिल होते रहे हैं. नीरज और उनके साथियों पर ठीक है यह कार्रवाई किसी के भी समझ नहीं आ रही है.

पुलिस को एक शिकायत मिली है जिसमें यह बताया गया है कि नीरज ने किसी अन्य नाम से फेक आईडी बनाकर किसी व्यक्ति को बदनाम करने की कोशिश की है. इस मामले को लेकर जो अभी तक सिद्ध भी नहीं हुआ है, नीरज और उनके साथियों को अपराधियों की तरह गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है जिसका घोर विरोध किया जा रहा है.

नीरज के नेतृत्व में सिधी जैसे पिछड़े हुए क्षेत्र में कला और संस्कृति से जुड़े राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के आयोजन हुए हैं, इसी के चलते कला जगत में नीरज का एक अलग ही स्थान है. अब जनता का सवाल यह है कि क्या सत्ता के बुलडोजर के तले अब संस्कृतिकर्मी भी कुचले जाएंगे.