भारत के ऐसे मशहूर खिलाड़ी जो दूसरे देशों के लिए खेले

Ayushi
Published on:

विश्व क्रिकेट में आज हर जगह भारत के खिलाड़ी छाय हुए है. चाहे हम बैटिंग की बात करे या फिर बॉलिंग की या फिर फील्डिंग की. भारत के खिलाडियों ने दुनिया में अपना दबदबा बनाए रखा है. आज हम कुछ ऐसे खिलड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जो भारतीय तो है लेकिन दूसरे मुल्क के लिए खेले. यह खिलाडी न सिर्फ दूसरे मुल्क के लिए खेले बल्कि प्रसिद्धि भी हासिल की.

1. शिवनारायण चन्द्रपॉल
वेस्टइंडीज के सबसे सफल और महान बल्लेबाज़ शिवनारायण चन्द्रपॉल भी भारतीय मूल के ही खिलाड़ी थे। चन्द्रपॉल के पूर्वज भारत से वेस्टइंडीज चले गये थे और वही उनका जन्म हुआ था. इसी वजह से इन्होने वेस्टइंडीज की ओर से खेला। चन्द्रपॉल को टेस्ट क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में गिना जाता है।

2. नासिर हुसैन
क्रिकेट इतिहास में सबसे चालाक कप्तानों में शुमार नासिर हुसैन का जन्म भारत के मद्रास में हुआ था। नासिर हुसैन जब सात साल के थे उस समय उनके पिता एसेक्स चले गये. इसके बाद नासिर ने इंग्लैंड में ही क्रिकेट खेलना सीखा और इंग्लैंड के सफल कप्तान में से एक बने।

3. सुनील नारेन
IPL में अपना हरफनमौला खेल दिखाने वाले सुनील नारेन भी भारतीय मूल के खिलाड़ी है.वेस्टइंडीज के लिए खेलने वाले नारेन एक बेहद ही शातिर स्पिनर हैं.

4. हाशिम अमला:
दक्षिण अफ्रीका के लिए काफी समय तक ओपनिंग करने वाले बल्लेबाज़ हाशिम अमला भारतीय मूल के है. अमला के दादा गुजरात के सूरत में रहते थे। जिसके बाद उनका परिवार साउथ अफ्रीका चला गया.

5. रोहन कन्हाई
वेस्टइंडीज की तरफ से खेलने वाले एक और महान खिलाड़ी रोहन कन्हाई भी भारतीय मूल के थे.