बॉलीवुड से एक बुरी खबर सामने आ रही है बताया जा रहा है आज मशहूर गजल गायक पंकज उधास का 72 साल की उम्र में निधन हो गया है। इस बात की जानकारी उनकी बेटी नायाब ने सोशल मीडिया पर दी है। आपको बता दें गजल गायक पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे। पंकज उधास को बड़ी पहचान फेमस गजल चिट्ठी आई है से मिली थी।
— Advertisement —