धार : पूर्व सूचना आयुक्त महेश पांडे की पूज्य भाभी एवं भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार ऋषि पांडे की माता जी प्रसिद्ध शिक्षा विद श्री मती मनोरमा देवी पांडे का आज आकस्मिक निधन भोपाल में हो गया। जिनकी पार्थिव देह धार लाई गई निज निवास नानेवाड़ी से निकल कर उनकी अंतिम यात्रा मुक्तिधाम पहुंची। मुक्तिधाम पर ज्येष्ठ पुत्र पंडित प्रदीप पांडे ने मुखग्नि दी , इसके पूर्व श्री मनोरमा देवी पांडे के निधन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री वी डी शर्मा, ग्रह मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथ ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया।
मुक्तिधाम पर आयोजित शोक सभा में अग्रवाल समाज के समाज सेवी मंजूभाई मोदी , प्रसिद्ध साहित्यकार डाक्टर श्री कांत दिवेदी , युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष कमलेश उपाध्याय, जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष पंडित छोटू शास्त्री , बावीसा ब्राह्मण समाज की ओर से रोहित पांडे , ज्योतिषाचार्य अशोक शास्त्री , पूर्व छात्र नेता प्रफुल दुबे, समाज सेवी डॉक्टर सुरेंद्र वैद्य बाबा , बिल्डर एसोसिएशन के विजय गुजराती, सिख समाज की ओर से चरणजीत सिंह, प्रसिद्ध कला समीक्षक देवेंद्र काशिव सहित बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ताओं गणमान्य नागरिकों ने उपस्थित हो कर श्रीमती मनोरमा देवी पांडे को भावभिनी श्रद्धांजलि अर्पित की।