बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल, भस्मारती में हुए शामिल

ashish_ghamasan
Published on:

उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित बाबा महाकाल का दरबार विश्वभर में प्रसिद्ध है। यहां पर कई बड़े दिग्गजों का पहुंचना लगा रहता है। अभी कुछ दिनों पहले ही इंदौर मैच के दौरान भारतीय टीम के कई बड़े क्रिकेटर भी बाबा महाकाल के दरबार में अपना माथा टेकने पहुंचे थे। बाबा महाकाल के दरबार में देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी कई लोग पहुंचते हैं और यहां भस्माआरती में शामिल भी होते हैं।

इसी कड़ी में मंगलवार को प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल भी उज्जैन स्थित बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे और भस्म आरती में शामिल होकर बाबा का आशीर्वाद लिया। उन्होंने यहां महाकाल राजा का गर्भ ग्रह में पूजन अर्चन और अभिषेक भी किया है। यह जानकारी बाबा महाकाल मंदिर के पुजारी पंडित प्रदीप गुरु और पंडित यश गुरु ने दी है।

Also Read – Live Darshan: कीजिए हमारे साथ देश और दुनिया के प्रमुख मंदिरों के लाइव दर्शन

पंडित प्रदीप गुरु और पंडित यश गुरु ने कहा कि प्रसिद्ध भजन गया कन्हैया मित्तल मंगलवार को बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे थे जहां उन्होंने पूजन अर्चन कर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया। दर्शन करने के बाद कन्हैया मित्तल ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि महाकाल सभी की मनोकामनाएं पूरी करते हैं। यहां आकर कुछ मांगने की जरूरत नहीं पड़ती मैं भी महाकाल का भक्त हूं और मुझे मौका मिला तो उनके दरबार में आ गया।