विदिशा – इंटरनेट की यह दुनिया भी बड़ी अजीब दुनिया है. यहाँ कब क्या घटना घट जाए किसी को पता नहीं चलता. मगर इंटरनेट ने अगर सबसे ज़्यादा कुछ फायदा किया है तो वो टैलेंट को दुनिया के हर कौने में पहुँचाने का. अब विदिशा के फूफा जी को ही देख लो आज वे पूरे देश के फूफा जी बन गए हैं.
दरअसल अपने डांस वीडियो के वायरल होने से मशहूर हुए फूफाजी संजीव श्रीवास्तव का आज विदिशा में नागरिक अभिनदंन किया और विदिशा नपा अध्यक्ष ने उन्हें 2018-19 के लिए स्वक्षता का ब्रांड एम्बेसडर घोषित किया इस अवसर पर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि कल उनका मुम्बई से बुलावा आया है सुनील शेट्टी का भी फोन आया है, इसके अतिरिक्त कई विज्ञापन कंपनियां भी उनसे संपर्क कर रही है. यही नहीं कलर्स चैनल भी उन्हें किसी कार्यक्रम के लिए आमंत्रित कर रहा है.