इंदौर: शहर में कोरोना की स्थिति लगातार बिगड़ती हुई नजर आ रही है। आए दिन संक्रमितों की संख्या में तो इजाफा हो ही रहा है वहीं मौत का आंकड़ा तेजी से दुगुना होता जा रहा है। सरकार के आंकड़ों के अलावा देखा जाए तो एक दिन में लगभग 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है। ऐसे में अब इंदौर शहर में शव वाहनों की भी कमी पड़ गई है।
बताया जा रहा है कि नगर निगम ने अस्पतालों से कोरोना संक्रमित मरीजों के शवों को मुक्तिधाम तक पहुंचाने के लिए 8 वाहनों की व्यवस्था की थी, लेकिन बढ़ती मौतों के चलते ये वाहन कम पड़ गए है। ऐसे में रोजाना दो शिफ्ट में काम कर रहे निगम के 32 कर्मचारी अस्पतालों से लगभग 154 शव मुक्तिधाम तक ले कर जा रहे हैं।
इसको देखते हुए अब पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कलेक्टर से भी बातचीत की है। वहीं बात करें शवों की तो मुक्तिधाम में कुत्ते शवों की दुर्गति करने में लगे हुए है। इसके अलावा सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल में जगह नहीं मिलने पर अस्पताल के बाहर एक युवक की जान वाहन में ही चली गई। ऐसे हालातों में भी प्रशासन की जंग को भी जंग लगता जा रहा है। प्रशासन भी इस मामले में कोई एक्शन लेती हुई नजर नहीं आ रही है।