शोएब-सानिया के तलाक पर परिवार ने किया बड़ा खुलासा, कहा-बेटी इस बात से थी परेशान

Deepak Meena
Published on:

Shoaib-Sania Divorce : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक और भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के बीच 13 साल का रिश्ता टूट गया है। शोएब मलिक ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें पोस्ट करते हुए बताया कि उन्होंने पाकिस्तान की मॉडल और एक्टर सना जावेद से शादी कर ली है। इसी के साथ ये बात भी साफ हो गई कि सानिया और शोएब के बीच में सब कुछ ठीक नहीं था और अब दोनों अलग हो गए हैं।

इस बारे में जानकारी देते हुए सानिया के परिवार की तरफ से बताया गया है कि सानिया ने ये तलाक लिया है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने अपनी रिपोर्ट में सानिया के पारिवारिक सूत्र के हवाले से लिखा है कि यह ‘खुला’ है। इस्लाम में ‘खुला’ का मतलब है कि मुस्लिम महिला ने अपने पति से अलग होने के लिए तलाक मांगा।

पिछले एक साल से सानिया और शोएब मलिक के बीच अनबन की खबरें आ रहीं थीं। इस बीच सना जावेद और शोएब मलिक के अफेयर की खबरें भी आईं। सूत्रों की मानें तो सानिया, शोएब के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स के कारण परेशान थीं। इस बात से शोएब का परिवार भी काफी परेशान है और कोई भी सना-शोएब के निकाह में भी शरीक नहीं हुए हैं। मलिक की बहन इन दोनों के तलाक से काफी परेशान है।

शोएब की ये तीसरी शादी है। इससे सानिया से पहले उन्होंने आयशा नाम की महिला से शादी की थी। और अब सना से शादी की है। सानिया की मांग के बाद दोनों ने आम सहमति से तलाक लेने का फैसला किया। दोनों का एक बेटा है जिसका नाम इजहान है। सूत्रों के मुताबिक इजहान दुबई में रहेंगे। दुबई में इन दोनों का एक घर है जिसमें ये लोग रहते थे। इजहान की खर्च सानिया और शोएब मिलकर उठाएंगे।