किसान आंदोलन: ट्रेक्टर रैली में मचा बवाल, किसानों ने बसों में की तोड़फोड़

Ayushi
Published on:

दिल्ली: 26 जनवरी के दिन किसानों को टैक्टर रैली की परमिशन मिलने के बाद भी किसान नियम तोड़ दिल्ली में दाखिल हो गए। वहीं इस दौरान किसानों की पुलिस के साथ हो रही झड़प की खबरे में सामने आने लगी। दिल्ली के मुकरबा चौक पर लगाए गए बैरिकेड और सीमेंट के अवरोधकों को ट्रैक्टरों से तोड़ने की कोशिश कर रहे किसानों के समूह पर मंगलवार को पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे।

दिल्ली के अलग अलग इलाके में किसानों का उत्पात शुरू हो गया है। राजधनी के कई इलाको में किसानों द्वारा पुलिस के बैरिकेड्स तोड़े गए है। वहीं दूसरी तरफ किसान मजदूर संघर्ष समिति के सतनाम सिंह पन्नू ने कहा कि हमें रिंग रोड की ओर बढ़ना है लेकिन पुलिस हमें रोक रही है. हमने उन्हें अपने सीनियर्स से बात करने के लिए 45 मिनट दिए हैं।हम शांतिपूर्ण परेड कर रहे हैं। जिस रूट पर वे हमें चलने के लिए कह रहे हैं, उस पर हम सहमत नहीं हैं।

 

किसानों ने बस में की तोड़फोड़
प्रदर्शनकारी किसानों ने राष्ट्रीय राजधानी के आईटीओ क्षेत्र में एक डीटीसी बस में तोड़फोड़ की।

किसानों ने बदला मार्ग
टिकरी से मार्च पर निकले किसानों के लिये जो तय रूट बनाया गया था नांगलोई, नजफगढ, बहादुरगढ से होते हुये वापस टीकरी बार्डर का उसको किसानों ने नांगलोई बैरिकेड पर आकर तोड़ दिया। पुलिस द्वारा काफी समझाने के बाद भी भीड़ उग्र हो गई बैरिकेड तोड़ डाले। अब ये किसान पश्चिम विहार होते हुये रिंग रोड की तरफ़ बढ़ रहे हैं।