कोरोना ऐप पर बिस्तरों की गलत जानकारी देना पड़ा महँगा, दो अस्पतालों पर हुई FIR

Share on:

नई दिल्ली: दिल्ली में एक बार फिर कोरोना ने हाहाकार मचा रखा है, लेकिन इस दुःख की घड़ी में भी लोग अपनी आदत से बाज़ नहीं आ रहे है, और जान बचाने वाले रक्षक ही भक्षक बन रहे है, चारों और दवाइयों की कालाबाज़ारी और अस्पतालों से मनमाने बिल वसूलने की खबरे आ रही है, और ऐसा ही एक मामला आज सामने आया है, यह मामला दिल्ली के दो बड़े प्राइवेट अस्पतालों का है, जिनके खिलाफ दिल्‍ली की सरकार ने FIR भी दर्ज कराई है।

बता दें कि दिल्ली में बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने 14 निजी अस्पतालों को कोविड अस्पताल घोषित किया है, ऐसे में दिल्ली के दो प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना ऐप पर बेड की गलत जानकारी दी गई थी जिसके बाद तत्काल सरकार ने कार्यवाही करते हुए इन दोनों अस्पतालों के खिलाफ डीडीएमए एक्ट के तहत कार्रवाई की।

दिल्ली में संक्रमण के कारण स्थिति काफी कहरब होती नजर आ रही है ऐसे में दिल्ली सरकार लगातार केंद्र से मदद भी मांग रही है और आज भी दिल्ली केजरीवाल सरकार ने दिल्ली सरकार ने आनंद विहार और शकूर बस्ती रेलवे स्टेशन पर कोविड बेड की व्यवस्था करने का अनुरोध किया है।