झूठी भाजपा व झूठे शिवराज जी का एक और सफेद झूठ उजागर- नरेन्द्र सलूजा

Akanksha
Published on:

कांग्रेस सरकार ने कभी भी तीर्थ दर्शन योजना को बंद नहीं किया , उल्टा तीर्थ दर्शन योजना की जितनी ट्रेनें शिवराज जी के 15 साल के शासन में नहीं चली ,उससे ज्यादा ट्रेनें कमलनाथ सरकार में मात्र 15 माह में तीर्थ दर्शन के लिए चलाई गयी।

सभी धर्मों के तीर्थों के लिए बड़ी संख्या में विशेष ट्रेन कमलनाथ की सरकार में चली।सिख धर्मों के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल दरबार साहिब अमृतसर ,आनंदपुर साहिब ,सचखंड साहिब ,नांदेड़ ,पोंटा साहिब ,पटना साहिब के लिए भी कई विशेष ट्रेनें चलायी गयी और हजारों श्रद्धालुओं ने दर्शन किये।
रामेश्वरम जी से लेकर कई प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों के लिये भी कई विशेष ट्रेनें चली ,यह सब तो रिकॉर्ड में मौजूद है , इसकी गवाह तो प्रदेश की जनता है और इसके प्रमाण भी मौजूद हैं।
पता नहीं क्यों हर बात पर झूठ परोसने वाले शिवराज और भाजपा जनता को इस मुद्दे पर भी झूठ बोल कर गुमराह करने में लगे हुए हैं ?

कभी कहते हैं कमलनाथ सरकार ने संबल योजना बंद कर दी ,गरीबों के अंत्येष्टि के पैसे बंद कर दिए जबकि रिकॉर्ड में प्रमाण है कि संबल योजना कांग्रेस ने कभी बंद नहीं की , उल्टा उसे नया सवेरा नाम देकर भाजपा सरकार से 3 गुना ज्यादा हितग्राहियों को उसका लाभ दिया।
इसी प्रकार शिवराज सरकार के कार्यकाल से ज़्यादा तीर्थ दर्शन ट्रेनें कमलनाथ जी की 15 माह की सरकार में चली।

असली श्रवण कुमार तो कमलनाथ जी है , शिवराज जी इस मामले में भी झूठ परोसकर ख़ुद को श्रवण कुमार साबित करने में लगे हुए है लेकिन जनता उनकी सच्चाई जानती है।