नकली फौजी बनकर घूमने वाला पकड़ाया, फर्जी कार्ड भी बरामद

Share on:

महू Military Headquarters Of War जहां देश की सेना के जवानो के निवास स्थान है. 26 जनवरी देश के 72वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश के फौजियों द्वारा गणतंत्र दिवस मनाया गया इसी बीच सेना के एक अफसर ने नकली जवान को पकड़ा है। यह बात दरअसल उस समय पता चली जब इस नकली जवांन ने सेल्यूट किया तो एक अफसर ने उसे पकड़ लिया। बता दे कि यह व्यक्ति सेना का फौजी बनकर पिछले कई महीनो से वहां घूम रहा था और इसकी वर्दी और मोनो से किसी को उस पर शक भी नहीं होता था लेकिन उसका भन्दा तब फूटा जब मंगलवार को उसने एक अफसर को उछलकर सैल्यूट कर दिया, जबकि असली सिपाही पैर उठाकर सैल्यूट करते हैं। अजीब तरीके से सैल्यूट करने पर जब उसका नाम-पता पूछा तो वह हड़बड़ा गया। अफसरों ने उसे पकड़कर तत्काल महू पुलिस के सुपुर्द कर लिया।

फिलहाल इस नकली फौजी को सेना के अफसरों ने पुलिस को सुपर्द कर दिया है साथ ही इसके खिलाफ धोका धड़ी के केस को दर्ज भी किया गया है। साथ ही इस व्यक्ति के खिलाफ डीएसपी, एसपी और आर्मी इंटेलिजेंस भी रिपोर्ट तैयार कर रही है। इस व्यक्ति का नाम मिथुन है और पूछताछ के दौरान उसने बताया वह सिक्यूरिटी गार्ड की नौकरी कर चुका था और सेना में भर्ती होना चाहता था, उसने परीक्षा दी लेकिन हर बार फेल गया। इसके बाद उसने वर्दी खरीद ली और जूते व टोपी भी पहनने लगा। इतना ही नहीं मिथुन खुद को बिहार रेजीमेंट का सिपाही बताने लगा।

इस व्यक्ति के इस नकली सिपाही बनने के पीछे का कारण लोकप्रियता भी थी। क्योकि मिथुन की गांव में खूब कद्र होती थी, वह गांव का ऐसा इकलोता लड़का था जो सेना में भर्ती हुआ था। असली फौजी समझकर रिश्तेदार ने उससे बेटी की सगाई भी कर दी।मिथुन इतने पर ही नहीं रुका उसने कम्प्यूटर से फर्जी आइडी कार्ड तैयार भी किए है। उसके मोबाइल में सैन्य इलाकों के फोटो भी मिले हैं।