नकली पुलिसकर्मी का पर्दा फाश! फरियादी से की 4 हजार रुपए की ठगी, तीन आरोपी गिरफ्तार

Suruchi
Published on:

इन्दौर। पुलिस उप महानिरीक्षक (शहर) इंदौर  मनीष कपूरिया द्वारा शासकिय सस्थाओं के फर्जी कार्ड बनाकर शहर में लूट खसोट करनें वालें आरोपियों के विरूध्द कार्यवाही करनें के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पश्चिम)  महेशचंद्र जैन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम जोन-1)  राजेश व्यास के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इन्दौर  दीषेश अग्रवाल के द्वारा थाना प्रभारी रावजी बाजार सविता चौधरी एवं उनकी टीम को उचित दिशा निर्देश देकर कार्यवाही के लिए लगाया।

इस कडी मे कार्यवाही के दौरान सूचना प्राप्त हुई की तीन व्यक्ति अपने आप को पुलिस वाला बताकर ननहक कुमार पिता महेन्द्र मूखिया उम्र 25 साल नि. गोनाही पोस्ट आफीस मठिया पूर्वी चम्पारण बिहार हाल मु. 9/2 मोती तबेला इन्दौर को डरा धमका कर रूपये की मांग कर रहे है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करतें हुए मौके पर पहुचकर 1. महेश पिता नथ्थु सिंह राय नि. जे 74 पंचशील नगर इन्दौर, 2. जितेन्द्र पिता उदयरामं कपूर नि. 526 ग्राम दतोदा माली मोहल्ला खण्डवा रोड इन्दौर व 3. शक्ति पिता महेन्द्र सिंह ठाकुर नि. जे 74 पंचशील नगर इन्दौर को पकडकर, पीडित ननहक कुमार को साथ लेकर थाने लाया गया।

पीडित ननहक कुमार ने बताया कि महेश पिता नथ्थु सिंह राय, जितेन्द्र पिता उदयरामं कपूर व शक्ति पिता महेन्द्र सिंह ठाकुर अपने आप को पुलिस वाला बता कर बच्चे से काम करवाने का आरोप लगाकर 4 हजार रूपये की मांग कर रहे थें। फरियादी की रिपोर्ट पर उपरोक्त आरोपियो के विरूध्द अपराध क्रं 209/2021 धारा 385.419.170 भादवि का पजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया है। आऱोपियो से HUMAN RIGHTS COUNCIL OF INDIA व ANTI CORRUPTION AND MEDIA INVESTIGATION के कार्ड जप्त किये गये है जिनकी जांच करायी जायेगी।उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रावजी बाजार  सविता चौधरी, उप निरीक्षक ब्रजेश शर्मा , आर. 1609 मुकेश, आर.3230 विनोद जाट, आर.3733 आशीष शर्मा, आर.1677 आशीष किराड़े की सराहनीय भूमिका रही।