नोएडा में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 24 आरोपी गिरफ्तार

Share on:

देश में ऑनलाइन ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन मामलों पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन भी काफी ज्यादा सख्त है। इसके बावजूद भी हरि के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं आए दिन कई शिकायत है थानों तक ठगी की पहुंच की जाती है।

बता दें कि, ठगी करने वाले इतने ज्यादा शकीरा है कि देश के छोटे से जगह से बैठकर विदेश तक लोगों को लूटने का काम कर रहे हैं। हाल ही में एक ऐसा ही मामला दिल्ली के नोएडा के ग्रेनो वेस्ट सामने आया है, जहां अवैध रूप से कॉल सेंटर संचालित कर अमेरिका के लोगों से ठगी करने वाले कॉल सेंटर से तकरीबन दो दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

बताया जा रहा है कि, यहां काम करने वाले 24 आरोपियों को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया। गौरतलब है कि, बीती शाम भी फेस 1 कोतवाली पुलिस ने 14 लोगों को गिरफ्तार किया था। अमेरिकी नागरिकों का बीमा कराने के नाम पर ठगी किया करते थे। दोनों मामलों में पुलिस ने कार्वाई कर आरोपियों के पास से भारी संख्या में लैपटॉप, प्रिंटर समेत कई फर्जी कागजात बरामद किए।