Youtuber के प्यार में 3000 KM दूर यूपी आई ईरान की फैजा, की सगाई, जल्द करेंगे शादी

Deepak Meena
Published on:

प्यार की कोई सीमा नहीं होती। यह कहावत सच साबित हुई ईरान की फैजा और मुरादाबाद के यूट्यूबर दिवाकर के बीच। सोशल मीडिया पर हुई मुलाकात प्यार में बदल गई और 3 साल बाद फैजा 3000 किलोमीटर का सफर तय कर सगाई करने भारत पहुंच गई।

प्यार की शुरुआत:

3 साल पहले फैजा और दिवाकर की मुलाकात इंस्टाग्राम पर हुई थी। शुरुआत में एक दूसरे के देशों के बारे में बातचीत से शुरू हुई यह मुलाकात धीरे-धीरे प्यार में बदल गई।

दूरी कोई बाधा नहीं:

3000 किलोमीटर की दूरी भी इनके प्यार के बीच बाधा नहीं बन सकी। दोनों ने लगातार एक दूसरे से संपर्क में रहे और प्यार को परवान चढ़ाया।

सगाई और शादी:

प्यार परवान चढ़ा तो फैजा ने ईरान से भारत का सफर तय कर सगाई कर ली। दोनों जल्द ही शादी भी करने वाले हैं।

सम्मान और समझ:

दिवाकर ने फैजा के परिवार और संस्कृति का सम्मान करते हुए फारसी भाषा सीखी और फैजा को हिंदी सिखाई।

लव स्टोरी चर्चा में:

यह अद्भुत प्रेम कहानी सोशल मीडिया और मीडिया में चर्चा का विषय बन गई है।