Fact Check: क्या बंद हो जाएंगी 1 दिसंबर से सभी ट्रेनें? रेल मंत्रालय ने कही ये बात

Ayushi
Published on:
Indian Railway

कोरोना काल में देशभर में जिस तरह के हालात बने हुए हैं। उसमें ऐसी कई फेक खबरें तेजी से वायरल हो रही हैं। जिसकी वजह से लोग टेंशन में आ रहे हैं। जी हां अभी एक ऐसी खबर सामने आ रही है कि एक बार फिर से कुछ चीज़ें बंद की जा सकती है। अभी हम बात कर रहे हैं ट्रेन की। अगर आपने भी कही जाने का प्लान बनाया है और आप ट्रेन से जा रहे हैं तो एक बार इस खबर को पढ़ लें।

बता दे, अभी व्हाट्सएप पर कुछ दिनों से एक मैसेज चल रहा है। जिसमें ऐसा कहा गया है कि 1 दिसंबर से रेलवे कोविड-19 स्पेशल ट्रेन समेत सभी ट्रेनों का परिचालन बंद करने जा रही है। ये मैसेज काफी तेजी से वायरल हो रहा है अगर आपके पास भी ये मैसेज आया है तो कृपया ध्यान दे।

जानकारी के अनुसार, इस मैसेज में ये दावा किया गया है कि रेलवे कोरोना के चलते स्पेशल ट्रैन के साथ सभी ट्रेन 1 दिसंबर से बंद करने वाली है। लेकिन रेलवे ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि फिलहाल सरकार का ऐसा कोई प्लान नहीं है। यह खबर पूरी तरह से फेक है। बताया जा रहा है कि 1 दिसंबर के बाद ट्रेन सेवाओं को रोकने पर ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है।

बता दे, इस समय काफी सारे फेक मैसेज वायरल हो रहे है जो मार्किट, रेल और बाकि अन्य चीज़ों के बंद होने को लेकर है। इसको लेकर हाल ही में भारत सरकार की प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो ने वायरल खबर का खंडन करते हुए बताया कि सरकार ने ऐसा कोई फैसला नहीं लिया है। सरकार ने भी कोरोना काल में इस तरह की फर्जी ख़बरों को फैलने से रोकने के लिए कई प्रयास किए हैं।

वहीं जानकारी के लिए बता दे, कि अगर आपके पास कोई ऐसा मैसेज आता है तो उसको सबसे पहले फैक्ट चेक के लिए https://factcheck.pib.gov.in/ अथवा व्हाट्सऐप नंबर +918799711259 या ईमेलः [email protected] पर भेज सकते हैं। इसको जानकारी PIB की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है https://pib.gov.in