जल्द भारत में आ रहा Facebook News का फीचर, ऐसे करेगा काम, करना होगी गाइडलाइन फॉलो

Ayushi
Published on:
Entertainment news online

फेसबुक दुनियाभर में एक ऐसा ऐप है जो आपको हर छोटी छोटी चीज़ों से अपडेट रखता है। ये एक ई कॉमर्स ऐप भी है। फेसबुक आए दिन नए नए फीचर अपडेट करता ही रहता है। अभी कुछ समय पहले ही फेसबुक ने जून में एक फीचर लॉन्च किया था जिसका नाम है Facebook News , ये फीचर फेसबुक के ही मुख्य ऐप में एक सेक्शन के तौर पर दिया जाता है। इसे अभी अमेरिका में यूज़ किया जा रहा है वहीं अब इसे भारत में भी जल्द ही शुरू किया जा सकता है।

जानकरी के मुताबिक, अभी इस फ़ीचर को कंपनी यूके, जर्मनी, फ़्रांस, इंडिया और ब्राज़ील में लॉन्च करेगी। इस बात पर फेसबुक का कहना है कि इन देशों में छह महीने से एक साल के अंदर ये फ़ीचर लॉन्च कर दिया जाएगा। इससे पहले भी फेसबुक ने Trending स्टोरीज की शुरुआत की थी लेकिन वह धीरे धीरे सवालों से घिरते चला गया। साथ ही कई आरोप भी लगने लगे की फ़ेसबुक ट्रेंडिंग स्टोरीज़ में छेड़ छाड़ करती है। जिसकी वजह से कंपनी को इसे बंद करना पड़ा।

ऐसे काम करता है Facebook News –

आपको बता दे, Facebook News का एक सेपरेट सेक्शन दिया जाएगा। इसमें आपको न्यूज पब्लिशर्स की खबरें फीचर मिलेंगे। साथ ही अलग-अलग टॉपिक्स होंगे जिसे आप सेलेक्ट कर सकते हैं। इसके साथ ही लोकल न्यूज़ का भी ऑप्शन मिलेगा। वहीं इसमें न्यूज़ के अंदर Today’s Stories सेक्शन दिया जाएगा। आपको बता दे, जर्नलिस्ट्स की टीम द्वारा क्यूरेटेड होगा। इस सेक्शन में पर्सनलाइज्ड का भी ऑप्शन दिया जाएगा। इसमे आप न्यूज़ को टॉपिक के हिसाब से पर्सनलाइज कर सकते हैं। लेकिन ये डिपेंड करता है कि आप क्या पढ़ना और शेयर करना पसंद करते है। इसमें आपको इनमें पॉलिटिक्स, साइंस, टेक्नॉलजी, हेल्थ, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट शामिल होंगे।

न्यूज़ पब्लिशर्स के साथ कॉन्टेंट के लिए पार्टनरशिप –

जानकारी के मुताबिक,फ़ेसबुक न्यूज़ का ये फ़ीचर सिर्फ़ अमेरिका में है दरअसल, वहां के 200 पब्लिशर्स की ख़बरें फ़ेसबुक न्यूज़ में फ़ीचर की जाती हैं। साथ ही इन पब्लिशर्स में बजफीड, वॉच स्ट्रीट जर्नल और यूएसए टुडे भी शामिल हैं।

करना होगा इन गाइडलाइन को फ़ॉलो –

बता दे, जो भी पब्लिशर्स फ़ेसबुक न्यूज़ सेक्शन में फ़ीचर में ऐड होना चाहते हैं। उनके सभी के लिए फ़ेसबुक गाइडलाइन जारी करता है। साथ ही आर्टिकल्स फ़ीचर करने के लिए पब्लिशर्स को फ़ेसबुक पब्लिशर्स गाइडलाइन फ़ॉलो करना होगा।

इस गाइडलाइन में कई तरह के प्रावधान होंगे जिनमें से मुख्य ये है कि फ़ेसबुक न्यूज़ में फ़ीचर होने वाले कॉन्टेंट किसी तरह से भ्रामक या ग़लत जानकारियों वाले नहीं होने चाहिए।

इसके अलावा गाइडलाइन में ये भी है कि क्लिकबेट, हेट स्पीच और कम्यूनिटी स्टैंडर्ड वॉयलेशन वाले आर्टिकल नहीं होने चाहिए। साथ ही फेसबुक ने ये भी दावा किया है कि फ़ेसबुक न्यूज़ में फ़ीचर होने वाले न्यूज़ को लगातार चेक किया जाएगा कि वो स्टैंडर्ड के मुताबिक़ हैं या नहीं।