Facebook ने जारी की अहम चेतावनी, इतने लाख यूजर्स का डेटा हुआ लीक, प्राइवेसी को लेकर उठ रहे है कई सवाल

Share on:

दुनिया में अगर आज के वक्त की बात करे तो कोई ऐसा होगा जो फेसबुक की चपेट में नही आया होगा। लेकिन सोशल मीडिया फोसबुक के यूजर्स डेटा की बात करे तो सुरक्षा के कई सवाल खडे होते है। हाल ही में फेसबुक के 10 यूजर्स का डेटा चोरी होने का मामला सामने आया है। इसकी सूचना खुद मेटा ने दी है।

400 से अधिक एप्स की पहचान

मिली जानकारी के मुताबिक, मेटा ने शुक्रवार को 10 लाख यूजर्स की जानकारी पासवर्ड के साथ लीक होने की चेतावनी जारी की है। जिसमें कहा गया है कि यूजर्स का ये डेटा थर्ड पार्टी एप्स के जरिए लीक हुआ है। कंपनी के एक अधिकारी डेविड एग्रानोविच ने एक ब्रीफिंग के दौरान कहा कि इस साल में अब तक मेटा ने 400 से अधिक ऐसे एप्लिकेशन्स की पहचान की है जो एप्पल या एंड्रॉइड के लिए तैयार कर डेटा चोरी कर रहे थे। ये आसानी से एप्पल और Google एप स्टोर पर उपलब्ध हैं। कंपनी ने यूजर्स को तुरंत पासवर्ड बदलने की सलाह दी है।

मेटा ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, “इन एप्स को Google Play Store और Apple के एप स्टोर पर लिस्ट किया गया था और इन्हें फोटो एडिटर, गेम, वीपीएन सर्विस आदि एप्लिकेशन के तौर पर दर्शाया गया था।”

Also Read : इंदौर में अब तक साढ़े 42 इंच औसत वर्षा दर्ज, शहर के इस इलाके में हुई सबसे ज्यादा बारिश

मेटा की सिक्योरिटी टीम के अनुसार, एप अक्सर लोगों से सुविधाओं का उपयोग करने के बदले में यूजर्स के नाम और पासवर्ड चोरी करने के लिए फेसबुक अकाउंट से लॉगिन करवा रहे थे. जिसके बाद ये फेसबुक से डेटा और पासवर्ड चोरी कर रहे थे.

जकरबर्ग पर लग चुका है 5 अरब डॉलर का

बता दें कि साल 2018 में करोड़ों फेसबुक यूजर्स के डेटा लीक के मामले में साल 2019 में फेसबुक पर फेडरल ट्रेड कमीशन ने 5 अरब डॉलर का जुर्माना लगाया था. 2018 में कैम्ब्रिज एनालिटिका का मामला सामने आया था. लंदन बेस्ड फर्म के पास साल 2015 से फेसबुक यूजर्स का डेटा था और इसका इस्तेमाल अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में किया गया था. इसको लेकर इसी साल एक बार फिर से जकरबर्ग पर मुकदमा किया गया था.