फेसबुक ला रहा ये इंट्रेस्टिंग फीचर, एक साथ कर सकेंगे Facebook-Instagram की चैट

Ayushi
Published on:

फेसबुक एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां आप किसी से भो कनेक्ट हो सकते हैं। वहीं फेसबुक काफी समय से अपनी सभी सर्विसेज को को इंस्टाग्राम से मर्ज करने की सोच रहा है। आपको बता दे, इस नए अपडेट में फेसबुक मैसेंजर और व्हाट्सऐप शामिल है। इस नए अपडेट में फेसबुक ने फेसबुक और मैसेंजर चैट्स को इंटीग्रेट करना शुरू कर दिया है। सबसे पहले इसकी शुरुआत अमेरिका से की गई जिसमें इंस्टाग्राम ने अपने यूज़र्स को पॉपअप मैसेज देना शुरू कर दिए है।

जानकारी के अनुसार अब यूज़र्स इंस्टाग्राम से ही फेसबुक मैसेंजर इस्तेमाल कर सकेंगे। बस एक बार अपडेट के बाद इंस्टाग्राम खुद इस फीचर को ऐड कर देगा। इस नए अपडेट से यूज़र्स को स्वाइप-अप रिप्लाई और ढेर सारे इमोजी की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। वहीं इस नए अपडेट में यूज़र्स को खास कर नई 4 चीज़े मिलेगी। जिसमें शामिल है चैट्स के लिए कलरफुल लुक, इमोजी रिएक्शन, मैसेजेस के लिए स्वाइप टू रिप्लाई और चैट विद फेसबुक फ्रेंड्स। इस नए अपडेट के द्वारा यूज़र्स फेसबुक फ्रेंड से चैट कर पाएंगे।

ख़बरों के मुताबिक, फेसबुक की तरफ से iOS और एंड्रॉइड दोनों ही डिवाइस के लिए इंस्टाग्राम के मोबाइल ऐप में एक अपडेट भेजा दिया गया है। इस अपडेट में लिखा है कि ये Instagram में मैसेज भेजने का एक नया तरीका है। इसमें कई नए फीचर्स भी मिलेंगे। पता चला है कि भारतीय यूज़र्स के लिए भी नया अपडेट जारी कर दिया गया है। दरअसल, हम इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं कर सकते। इस नए फीचर को यूज़र्स जल्द इस्तेमाल कर पाएंगे। फेसबुक ने अभी अपडेट दिखाना शुरू किया है, हालांकि इंस्टाग्राम यूज़र्स अभी फंक्शनलिटी का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। ये अलग-अलग प्रोडक्ट और ऐप्स का साथ लाने का Facebook का कदम हो सकता है।